Howrah-Mumbai Train Accident: मृतकों के आश्रितों को रेलवे देगा ₹10 लाख अनुग्रह राशि, झारखंड सरकार ने भी किया मुआवजे का एलान
सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ाबाम्बो पोटोबेड़ा के समीप मंगलवार की तड़के 3.45 बजे हावड़ा-मुंबई मेल (12810) एक्सप्रेस व मालगाड़ी में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। रेलवे ने भी अनुग्रह राशि और घायलों को मुआवजे का एलान किया है।
जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ाबाम्बो पोटोबेड़ा के समीप मंगलवार की तड़के 3.45 बजे हावड़ा-मुंबई मेल (12810) एक्सप्रेस व मालगाड़ी में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वस्तुस्थिति से अवगत हुए और मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। मौके पर मंत्री चम्पाई सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक दीपक बिरुआ व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी पहुंचे थे।
वहीं, रेल मंत्रालय ने मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
The Ministry of Railways announces Ex gratia of ₹ 10 Lakh to the family of deceased, ₹ 5 Lakh towards grievous injuries, ₹ 1 Lakh for simple injuries in the train 12810 derailment.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 30, 2024
दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि डेथ केस में रेलवे दस लाख रुपये और माइनर इंजरी में एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि देता है।
यह भी पढ़ें -Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल हादसे ने ताजा की बालासोर की खौफनाक यादें, 290 से ज्यादा लोगों ने गंवाई थी जानJagran Exclusive: गहरी नींद, रात का सन्नाटा और... हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की भयावह तस्वीरें; एरियल व्यू Photos
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।