Move to Jagran APP

खुशखबरी! झारखंड के इस जिले में दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी होगी दूर, करोड़ों की लागत से बनेगी सड़क; काम शुरू

सरायकेला जिला समाहरणालय मोड से पांड्रा गांव तक साढ़े किमी सड़क निर्माण में 2 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित होने वाले उक्त सड़क का शिलान्यास पूर्व ही मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन किया गया था। हालांकि बुधवार को भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया गया है। जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने उपस्थित होकर भूमि पूजन किया।

By Gurdeep Raj Edited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 21 Feb 2024 06:13 PM (IST)
Hero Image
झारखंड के इस जिले में दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी होगी दूर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सरायकेला। झारखंड में सरायकेला जिला समाहरणालय मोड से पांड्रा गांव तक लगभग 4.50 किलोमीटर सड़क के निर्माण में 2 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित होने वाले उक्त सड़क का शिलान्यास पूर्व ही मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन किया गया था।

हालांकि, बुधवार को भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया गया है। जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने उपस्थित होकर भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता गण तथा पंचायत के मुखिया बुधराम कुर्ली तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

एक दशक से ग्रामीण कर रहे थे सड़क निर्माण की मांग

लगभग एक दशक से भी अधिक समय से ईटाकुदर पंचायत तथा आसपास के दर्जनों गांव के लोगों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी।

पिछले दिन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम ने बताया कि सड़क निर्माण होने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगी और वह सीधे जिला समाहरणालय से जुड़ पाएंगे।

विभाग के अभियंता ने बताया कि गुरुवार से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा तथा 9 माह के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: झारखंड के इस जिले में 3750 लोगों का भेजी जाएगी Abua Awas की पहली किस्त, जानें कौन उठा सकता है योजना का लाभ

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड के नाराज कांग्रेस विधायक दिल्ली से आ रहे रांची, क्या वरिष्ठ नेता से मुलाकात में बन गई बात?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।