Move to Jagran APP

Amrit Bharat Station Scheme: 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, शिलान्यास इस दिन

Amrit Bharat Station Scheme अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जल्द ही राजखरसावां रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। लगभग 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बहाल की जाएंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन में पहुंच पथ सर्कुलेटिंग एरिया वेटिंग हॉल शौचालय आवश्यकतानुसार लिफ्ट स्वच्छता निशुल्क वाई-फाई स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क आदि सुविधाएं शामिल होंगी।

By Gurdeep RajEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 31 Jul 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
Amrit Bharat Station Scheme: 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

संवाद सूत्र, खरसावां। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जल्द ही राजखरसावां रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। लगभग 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बहाल की जाएंगी।

अगस्त महीने से रेलवे की ओर से स्टेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं, कार्य का शिलान्यास छह अगस्त को किया जाना है। ऐसी संभावना है कि नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा राजखरसावां रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजखरसावां आएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन में पहुंच पथ, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट, स्वच्छता, निशुल्क वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क आदि सुविधाएं शामिल होंगी।

सत्ता में रहने के बावजूद BJP ने झारखंड का कभी नहीं किया विकास, मंत्री चंपाई सोरेन ने साधा केंद्र पर निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।