Saraikela News: तितिरबिला गांव छावनी में तब्दील! फोर्स तैनात कर सड़क का निर्माण शुरू; ग्रामीणों ने किया विरोध
शनिवार को दोपहर सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव में सड़क निर्माण योजना को पूरा करने को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर पहुंचा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगते ही वे लोग भी मौके पर पहुंच गए। फोर्स ने ग्रामीणों को घेर रखा था और कुछ ग्रामीणों ने मौके पर इसका विरोध भी किया।
जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव में सड़क निर्माण योजना को पूरा करने को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
शनिवार को दोपहर में भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर प्रशासन तितिरबिला गांव पहुंची। ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी हुई वे लोग भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन फोर्स ने ग्रामीणों को घेर रखा था।
कुछ ग्रामीणों ने किया फोन
कुछ ग्रामीणों ने मौके पर विरोध भी किया लेकिन फोर्स के आगे उनकी एक न चली और उनकी आंखों के सामने ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया।चूंकी आठ सौ मीटर सड़क का निर्माण तितिरबिला में होना है। इसकारण काम के समाप्त होने तक फोर्स की तैनाती क्षेत्र में रहेगी। ताकि ग्रामीण इसका विरोध नहीं कर पाए।
पुलिस नामजदों को नहीं कर पाई गिरफ्तार
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने, पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में तितिरबिला के सात नामजाद व 150 अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गई थी।शनिवार को एक बार फिर से प्रशासन का विरोध करने के लिए ग्रामीणों के साथ आरोपित मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के सामने वे लोग विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जबकि पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।