Move to Jagran APP

अमन-चैन व शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन का करें सहयोग : डीसी

जिले मे सौहार्द एवं शांति बनाए रखने हेतु उपायुक्त ने की जिले वासियों से सहयोग की अपील

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Jun 2022 04:00 AM (IST)Updated: Sun, 12 Jun 2022 04:00 AM (IST)
अमन-चैन व शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन का करें सहयोग : डीसी

अमन-चैन व शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन का करें सहयोग : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : रांची में हुई घटना को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें और अफवाहों को हतोत्साहित करें। सरायकेला-खरसावां जिले का भाईचारा व सांप्रदायिक तत्वों से दूर रहने का ऐतिहासिक पहचान रहा है। इसे कायम रखें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। जिले में अमन-चैन व शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व राज्य समेत विभिन्न जिलों में भ्रामक अफवाहों को फैला कर माहौल बिगाड़ने का कुप्रयास कर सकते हैं। इस प्रकार की किसी गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें। उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों व क्षेत्र के समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि धर्म से संबंधित किसी सभा का आयोजन न करें। लोगों को शांति व अमन बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि अफवाह से संबंधित खबर प्रेषित न करें, जिससे विधि-व्यवस्था के साथ-साथ जिले की शांति व्यवस्था व अमन-चैन पर दुष्प्रभाव पड़े। उपायुक्त ने कहा कि रांची में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी प्रकार के अफवाह को ससमय रोकने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी समेत आपत्तिजनक टिप्पणी करने या उकसाने वाले भाषण या किसी प्रकार की गलत सूचना को विखंडन करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.