Move to Jagran APP

सभ्यता व संस्कृती की सुरक्षा के लिए हों एकजुट : कुलदीप

बानो: प्रखंड के केवेटांग चौक में मूर्ति निर्माण समिति के तत्वावधान मे स्वतंत्रता सेनानी वीर शही

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Apr 2018 02:01 AM (IST)Updated: Thu, 05 Apr 2018 02:01 AM (IST)
सभ्यता व संस्कृती की सुरक्षा के लिए हों एकजुट : कुलदीप

बानो: प्रखंड के केवेटांग चौक में मूर्ति निर्माण समिति के तत्वावधान मे स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद बख्तर साय व मुंडल ¨सह का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश सचिव कुलदीप ¨सह व विशिष्ट अतिथि के रुप में बीस सूत्री अध्यक्ष शिवराज बड़ाईक,पूर्व प्रमुख कृष्णा ¨सह ,प्रखंड अध्यक्ष राजेश ¨सह व पश्चिमी ¨सहभूम जिला अध्यक्ष प्रसन्न ¨सह उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने शहीद बख्तर साय व मुंडल ¨सह के प्रतिमा पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत निमतुर महिला मंडल के सदस्यों ने स्वागत गान व माला पहना कर किया।

कार्यक्रम में शहीदों के शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर करम, डमकच कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को पंरपरा की स्मृति दिलायी गई। इस मौके पर रौतिया जाति के संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए स्टॉल भी लगाया गया।

मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव कुलदीप ¨सह ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए एक जुट होने की आवश्यकता है। एसटी का दर्जा पाने के लिए सबों को आगे आने की आवश्यकता है। इसी के लिए रांची मे रौतिया समाज का महाअधिवेशन 8 अप्रैल को धुर्वा मैदान मे रांची मे रखा गया है।इसमे प्रत्येक परिवार से जाना सुनिश्चत कर कार्यक्रम को सफल बनाना है।कार्यक्रम को विजय ¨सह,धनेश्वर ¨सह ,मुखिया सुदर्शन सुरीन सहित कई लोगो ने संबोधित किया।कार्यक्रम में शहीद के वंशज शुत्रघ्न साय व जगेशवर ¨सह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर ¨सह,स्वागत भाषण राजेश ¨सह व धन्यवाद ग्यापन दिगंबर ¨सह ने दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे बलराम ¨सह,रामप्रसाद ¨सह,महेश ¨सह,बुधेश्वर ¨सह,विश्वंभर ¨सह,लोदो ¨सह,चंद्रभान ¨सह,जयचंद ¨सह,चैतु ¨सह के अलावा अन्य लोगो की अहम भूमिका रही।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.