अब जूम के माध्यम से लगेगी स्पेशल क्लास, मिलेंगे गणित-विज्ञान और अंग्रेजी के टिप्स; 10th-12th की परीक्षा पर फोकस
Jharkhand Education झारखंड के सिमडेगा जिले में अब जूम के माध्यम से भी हाई स्कूलों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिससे कि आने वाले दिनों में मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सके। विशेष कक्षा का आयोजन जिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र अर्थात डायट में होगा। जहां पर चयनित विशेष विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन मोड में कक्षा ली जाएगी।
वाचस्पति मिश्र, सिमडेगा। घंटी बजाओ, प्रोजेक्ट टीम व प्री बोर्ड परीक्षा जैसे शैक्षिक अभियान की सफलता के बाद जिले में अब जूम के माध्यम से भी हाई स्कूलों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिससे कि आने वाले दिनों में मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सके।
विशेष कक्षा का आयोजन जिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र अर्थात डायट में होगा।जहां पर चयनित विशेष विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा आनलाइन मोड में कक्षा ली जाएगी। इससे जिले के करीब 84 हाई स्कूल भी जुड़ेंगे और गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के गूढ़ विषयों के टिप्स पाएंगे।
इस संबंध में एसडीईओ बादल राज ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के परिणाम में सुधार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष भी जेसीईआरटी के दिशा-निर्देश पर कुछ हटकर प्रयास किए गए थे। विषय सामग्रियों को पेन ड्राइव अथवा सीधे मोबाइल पर शिक्षकों तक भेजकर बच्चों तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
स्कूलों में उपस्थित बढ़ाने के लिए घंटी बजाओ,प्राजेक्ट टीम के तहत साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन के साथ ही मैट्रिक परीक्षा के ठीक पहले प्री बोर्ड की परीक्षा जिले में आयोजित की गई।जिसका परिणाम संतोषजनक रहा।पिछले वर्ष की तुलना में जिले में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 23वें स्थान से 9वें स्थान पर पहुंच गया।
इसलिए शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम
अब हमें इससे ऊपर की ओर बढ़ना है। स्कूलों में विशेषकर गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए तथा इन विषयों में विद्यार्थी की उपलब्धि कम होने के उपरांत शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। डायट केंद्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से आनलाइन कक्षाएं ली जाएगी।इससे जिले के लगभग सभी हाई स्कूल जुड़ेंगे।विद्यार्थियों तक सहज एवं सरल तरीके से विषय वस्तु पहुंचाया जाएगा।चूंकि विशेषज्ञ शिक्षक ही कक्षा लेंगे और विद्यार्थियों के कठिन प्रश्नों को भी सरल तरीके से बताएंगे।
वहीं, जो विद्यालय नेटवर्क की वजह से नहीं जुड़ पाएंगे वे बाद में भी उक्त आनलाइन कक्षा संबंधी वीडियो के माध्यम से विषय वस्तु समझ सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।