Move to Jagran APP

धर्मरक्षा के लिए एक हाथ में माला तो दूसरे में भाला लेने की जरूरत, झारखंड को नहीं बनने देंगे बोडोलैंड- डा. सुमन

हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित सरना-सनातन महासम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सम्मेलन में सरना-सनातन एकता को मजबूत कर मतांतरण का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया गया। मंच की ओर से यह संदेश दिया गया कि आपकी रक्षा तभी होगी जब धर्म की रक्षा होगी।

By Vachaspati MishraEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 21 Dec 2022 05:14 PM (IST)
Hero Image
हिंदू जागरण मंच द्वारा बानो में आयोजित सरना-सनातन महासम्मेलन में उमड़ी भीड़।
सिमडेगा,जागरण संवाददाता: हिंदू जागरण मंच की ओर से बानो एसएस हाई स्कूल मैदान में बुधवार को सरना-सनातन महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सरना-सनातन एकता को मजबूत कर मतांतरण का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम स्थल के साथ पूरा बानो भगवा रंग में रंग गया। हजारों लोग हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।

सरना-सनातन अलग-अलग नहीं बल्कि एक है

कार्यक्रम में सरना सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलाते हुए अतिथियों ने कहा कि सरना और सनातन को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। लोग ऐसे आक्रमणकारियों से बचे रहें। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा सरना और सनातन अलग अलग नहीं एक है।

धर्म की रक्षा से होगी हम सबकी रक्षा

मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने पूरे गर्मजोशी से हिंदू समाज को जागने और धर्म रक्षा करने की बात कही। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किस तरह आक्रमणकारी धर्म परिवर्तन कराते हुए हिन्दुत्व को समाप्त करना चाहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि धर्म परिवर्तन कराने वालों के बहकावे में ना आएं। सब लोग मिलकर धर्म की रक्षा करें। धर्म की रक्षा से हम सबकी रक्षा होगी। 

एक हाथ में लें माला तो दूसरे में लें भाला

हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डा.सुमन ने अपने आक्रमक अंदाज में धर्म परिवर्तन करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हिन्दू एक हाथ में माला लो तो दूसरे हाथ में भाला लो। ताकि धर्मातरंण करने वाले सचेत रहें।उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने के लिए कई तरह के जेहाद चल रहे हैं। इनमें लव जेहाद, जमीन जेहाद और मतांतरण आदि शामिल हैं। ऐसे में सरना-सनातन समाज को जागरूक होकर उन्हें रोकना और टोकना होगा। इस पर भी नही मानें तो उचित कार्रवाई करनी पड़ेगी।

झारखंड को नहीं बनने देंगे बोडोलैंड

संगठन मंत्री डाक्टर सुमन ने जागरण से बातचीत में कहा कि झारखंड की पवित्र भूमि में सरना-सनातन समाज की एकता समय की मांग है। सरना-सनातन एक ही मां के दो पुत्र हैं। एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत झारखंड की धरती में मतांतरण का खेल चल रहा है। हम झारखंड को बोडोलैंड नहीं बनने देंगे।

अवैध मतांतरण के खिलाफ हुंकार है ये महासम्मेलन

भोले भाले सरना-सनातनी समाज को मतांतरित करके हमारे समाज के अस्तित्व को खत्म करने का जो षड्यंत्र चल रहा है, उसे कभी भी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरना-सनातन समाज की एकता बनाए रखने और अवैध मतांतरण के खिलाफ हुंकार भरने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

सुमन कुमार ने कहा कि भारत सुरक्षित तभी रह पाएगा जब देश में चलाए जा रहे जिहाद के सभी तरह के षड्यंत्रों पर विराम लगेगा। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के दूसरे प्रदेशों में भी किया जाएगा।

बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

मैदान में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे हैं। इनमें महिलाओं की भी अच्छी तादाद रही।कार्यक्रम में आने वाले करीब 20 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बानो प्रखंड के 16पंचायतों के करीब 200 गांव-टोले के लोगों ने दिल खोलकर  सहयोग किया था।

ये थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

हिंदु जागरण मंच के इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा संगठन महामंत्री झारखंड प्रदेश के कर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। उनके अलावा विशेष अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के संगठन मंत्री सह प्रचारक डा.सुमन कुमार, ऋषि नाथ शहदेव, रत्नेश जी और सचिनांनंद अग्रवाल शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Simdega: इमाम ने बच्‍ची से किया दुष्‍कर्म, बोला- अगर घर में बताया तो जिन्‍न से मरवा डालूंगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।