Move to Jagran APP

41 साल की महिला की अनोखी भक्ति, बनवाईं कीलों के सेज; 9 दिन तक करेंगी मां दुर्गा की आराधना

नवरात्र में नौ शक्तियों के प्रतीक मां दुर्गे की आराधना भक्तगण अपनी श्रद्धा एवं निष्ठा के अनुसार करते हैं। विमला देवी भी मां दुर्गे की ऐसी ही भक्त है जो नुकीले कील की सेज पर लेटकर देवी की तपस्या-आराधना में जुटीं है। प्रखंड के टोरोटोली गांव की 41 वर्षीय महिला विमला देवी इस नवरात्र में अनूठे व कष्टप्रद साधना कर रही है।

By Vachaspati Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:57 PM (IST)
Hero Image
41 साल की महिला की अनोखी भक्ति, बनवाईं कीलों के सेज (फोटो- जागरण)
संतोष कुमार, केरसई(सिमडेगा)। नवरात्र में नौ शक्तियों के प्रतीक मां दुर्गे की आराधना भक्तगण अपनी श्रद्धा एवं निष्ठा के अनुसार करते हैं। विमला देवी भी मां दुर्गे की ऐसी ही भक्त है, जो नुकीले कील की सेज पर लेटकर देवी की तपस्या-आराधना में जुटीं है।

प्रखंड के टोरोटोली गांव की 41 वर्षीय महिला विमला देवी इस नवरात्र में अनूठे व कष्टप्रद साधना कर रही है। वह चारपाई पर लगाए गए 20 किलो कीलों के नोक पर लेटकर तपस्या कर रही है।

उन्होंने बताया कि वह नौ दिनों तक निर्जला उपवास रखकर मां की आराधना करेगी। इस दौरान वह कांटेदार सेज से नहीं उठेगी। नौ दिनों तक पूजा-आराधना के बाद वह हवन-पूर्णाहुति करेगी।

देवी मां की प्रेरणा से ऐसा कर रही- विमला देवी

नुकीले कीलों के नोक पर लेट जाने के सवाल पर कहा कि वह देवी मां की प्रेरणा से ऐसा कर रही है। उसकी कोई मनोकामना नहीं है। वह तो घर-परिवार एवं समाज में शांति-उन्नति के लिए मां की आराधना कर रही है।

उसने बताया कि वह तीन वर्षों से माता की पूजा आराधना कर रही है।उसने बताया कि वह चाहती है कि उनका नायक समाज भी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के साथ जुड़ी रहे। अपने धर्म व रीति-रिवाज से जुड़ा रहे। इसके लिए भी वह देवी से भी प्रार्थना करेंगी।

नौ दिनों तक घर में भजन-कीर्तन होगा

विमला के अनुसार, नवरात्र में पूरे नौ दिनों तक घर के प्रांगण में भजन कीर्तन होता रहेगा। साथ ही नौ दिनों के बाद हवन के साथ इनकी उपवास खत्म होगी। महिला के परिवार में उनके पति के साथ ही चार बच्चे हैं।विमला की तपस्या-आराधना में सभी लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

महिला के इस अनूठी पूजा-आराधना के क्षेत्र के लोगों में भी चर्चा है।लोग महिला की पूजा-आराधना को देखने उसके घर में भी आ रहे हैं।कई लोग अनुष्ठान में साथ एसं सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं।महिला के घर कलश स्थापना कर विधि-विधान से मां भगवती की पूजा-आराधना भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 

आदेश के बाद भी जवाब नहीं देने पर RIMS डायरेक्टर हाईकोर्ट में तलब, अदालत ने जताई कड़ी आपत्ति

क्या बांग्लादेशी घुसपैठ पर CAA के तहत हो सकती है कार्रवाई? झारखंड हाईकोर्ट का केंद्र से सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।