Move to Jagran APP

दिल्‍ली से बच्‍चों का अपहरण कर सिमडेगा ले आए पति-पत्‍नी, शक होने पर ग्रामीणों ने बनाया बंधक, खुली पोल

अपहरणकर्ता सरिता टेटे और उसका पति सोना टेटे सिमडेगा जिला के जुरकेला बंडा टोली के रहने वाले हैं। दोनों दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी राजकुमार मौर्य के दो बच्चों का अपहरण कर उन्‍हें सिमडेगा ले आए। बच्‍चों को लेकर गांव में इधर-उधर घूमने के दौरान ग्रामीणों का उन पर शक हुआ तो दोनों पति-पत्‍नी को बंधक बना लिया गया। बच्‍चे अभी पुलिस की कस्‍टडी में हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 14 Aug 2023 12:59 PM (IST)
Hero Image
सिमडेगा में ली गई प्रेम और प्रिया की तस्‍वीर।
जासं, कोलेबिरा (सिमडेगा)। जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जुरकेला बंडा टोली गांव के लोगों की सतर्कता से

दिल्ली से अपहरण किए गए दो नाबालिग भाई-बहन को बरामद करा लिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

सुंदर चिड़िया दिलाने के बहाने बच्‍चों का किया गया अपहरण

बताया गया कि दोनों नाबालिग बच्चों को  संदिग्‍ध महिला व पुरुष ने सुंदर चिड़िया दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया। इस संबंध में बच्चों की मां ने आउटर दिल्ली के नेहाल विहार पुलिस में शिकायत दर्ज की। थाने में कांड संख्या 1042/23 के तहत ममला दर्ज कराया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमडेगा जिला के जुरकेला बंडा टोली निवासी सरिता टेटे व पति सोना टेटे ने दिल्ली पंजाबी बाग निवासी राजकुमार मौर्य के दो बच्चों को अपहरण कर सिमडेगा जिला के जुरकेला बंडा टोली लाए थे। बच्चे का नाम प्रेम, तो बच्ची का नाम प्रिया है।

ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को बनाया बंधक

गांव में बच्चों को लेकर अपहरणकर्ता इधर-उधर घूम रहे थे। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने दोनों अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर बंधक बना लिया। वहीं बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें चिड़िया दिलाने का कहकर वे इधर ले आए हैं। वहीं बच्ची ने बताया हम दोनों भाई-बहन हैं। वे विकासपुरी विद्यालय दिल्ली में पढ़ते हैं।

पुलिस ने बच्‍चों को अपनी कस्‍टडी में लिया

तत्पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमडेगा जिला के कोलेबिरा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचकर अपहरणकर्ताओं व बच्चों को अपने कस्टडी में लेते हुए थाने ले आई। बच्ची के द्वारा अपने परिजनों का फोन नंबर बताने पर पुलिस ने परिजनों से इस संबंध में बात की। परिजन दिल्ली से सिमडेगा के लिए चल चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।