Move to Jagran APP

Jharkhand News: चक्रधरपुर मंडल की 12 मेमू और 6 एक्सप्रेस ट्रेनें इन तारीखों को रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chakradharpur Division Train Cancelled चक्रधरपुर रेलमंडल के यात्रियों को कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल चक्रधरपुर मंडल में 10 जुलाई से 31 जुलाई तक कुछ जरूरी काम किए जाने हैं। इस कारण रेलवे ने 12 मेमू स्पेशल और 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ तारीखों के लिए रद्द कर दिया है। ये सभी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती हैं।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 10 Jul 2024 01:53 PM (IST)
Hero Image
चक्रधरपुर रेलमंडल की कई ट्रेनें 30 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों को रहेंगी रद्द। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)। चक्रधरपुर मंडल में 10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विकास कार्य किये जायेंगे। जिसे लेकर रेलवे ने 12 मेमू स्पेशल और 06 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द करने का फैसला लिया है।

यह सभी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है। रेलवे के द्वारा अचानक ट्रेनों के रद्द करने के फैसले से आम रेल यात्रियों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियोंं को रहेंगी रद्द रहेगी

  • 10, 17, 24 और 31 जुलाई को ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू सारंडा स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 13, 20 और 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 13, 20 और 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 10, 17, 24 और 31 जुलाई को ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10, 17, 24 और 31 जुलाई को ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 14, 21 और 28 जुलाई को ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 13, 20 और 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 13, 20 और 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13, 20 और 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: Patna Tatanagar Vande Bharat: पटना से टाटानगर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, 6 से 7 घंटे में पूरा होगा सफर

रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन में गर्भवती महिला ने नवजात को दिया जन्म, प्रसव के बाद जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा स्टेशन

Train News: दीपावली-छठ के लिए अब स्पेशल ट्रेनों पर आस! पलक झपकते ही इन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की भर गईं सीटें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।