Move to Jagran APP

ध्यान दें! 5 जून को टाटानगर-इतवारी सहित 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बढ़ेगी झारखंड के यात्रियों की परेशानी

Train Cancelled चक्रधरपुर रेल मंडल के कंशबहाल और राजगांगपुर स्टेशनों के बीच नार्मल हाइट सबवे का निर्माण कार्य होना है। इसे लेकर 5 जून को रेलवे आठ घंटे का ब्लॉक रहेगा। इसके चलते इस रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट कर चलाने का फैसला लिया गया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 02 Jun 2024 03:35 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2024 03:35 PM (IST)
ध्यान दें! 5 जून को टाटानगर-इतवारी सहित 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बढ़ेगी झारखंड के यात्रियों की परेशानी (फाइल फोटो)

रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। Train Cancelled चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कंशबहाल और राजगांगपुर स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक नंबर 221 में 5 जून को रेलवे आठ घंटे का ब्लॉक लेकर नार्मल हाइट सबवे का निर्माण कार्य करेगी।

इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि सात ट्रेनों को रिशिडियूल कर चलाने और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा कर दी है।

5 जून को आठ घंटे का ब्लॉक सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 06:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान अप-डाउन और थर्ड रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह से ठप रहेगा। 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें 5 जून को रद्द रहेंगी

  • ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल।
  • ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू।
  • ट्रेन नंबर 18117/18118 राउरकेला-गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलेगी

5 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन चक्रधरपुर से ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस के पथ में चक्रधरपुर से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल बन कर चलेगी।

5 जून को कांटाबांजी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस परिचालन झारसुगुड़ा तक होगा। यह ट्रेनें झारसुगुड़ा से ट्रेन नंबर 12871 के हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस पथ में झारसुगुड़ा से टिटलागढ़ तक पैसेंजर स्पेशल बनकर चलेगी।

4 जून को आरा स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13288 आरा -दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। यही ट्रेन राउरकेला स्टेशन से 5 जून को राउरकेला से आरा तक ट्रेन नंबर 13287 एक्सप्रेस बन कर जाएगी। वहीं, 5 जून को ट्रेन नंबर 13288/13287 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा।

4 जून को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन संबलपुर स्टेशन तक होगा। और यही ट्रेन 05 जून को संबलपुर से पुरी तक ट्रेन नंबर 18451 एक्सप्रेस बन कर चलेगी। 5 जून को ट्रेन नंबर 18452/18451 तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन संबलपुर-हटिया-संबलपुर के बीच रद रहेगा।

5 जून को ट्र्रेन नंबर 20835/20836 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा।

5 जून को ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस की यात्रा और 4 जून को ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस की शुरू होने वाली यात्रा हटिया स्टेशन तक होगा। 15028/15027 की सेवाएं हटिया-संबलपुर-हटिया के बीच रद्द रहेंगी

ये ट्रेनें घंटो रिशिडियूल होकर चलेगी

  • 5 जून को ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो स्टेशन से सुबह 05.45 बजे के बजाय 12.45 बजे रवाना होगी।
  • 4 जून को ट्रेन नंबर 22511 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस एक्सप्रेस। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 घंटे लेट से खुलेगी।
  • 5 जून को ट्रेन नंबर 18311 विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस एक्सप्रेस। विशाखपट्टणम स्टेशन से 02.45 घंटे लेट से खुलेगी।
  • 4 जून को ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से 03.45 घंटे लेट से खुलेगी।
  • 4 जून को ट्रेन नंबर 12261 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा वातानुकूलित दूरन्तो एक्सप्रेस मुंबई स्टेशन से 4.00 घंटे लेट से खुलेगी।
  • 5 जून को 06066 ट्रेन नंबर धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल धनबाद स्टेशन से 04 घंटे लेट से खुलेगी।
  • 4 जून को 06092 ट्रेन नंबर बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी 04 घंटे लेट से खुलेगी।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand Result 2024: काउंटिंग से पहले एक्शन मोड में Kalpana Soren, नेताओं-कार्यकर्ताओं को दे दिया बड़ा टास्क

Jharkhand Exit poll 2024 : इस बड़े सर्वे में भाजपा गठबंधन को नुकसान, I.N.D.I.A को मिल रही इतनी सीटें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.