Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झारखंड में 12 दिनों तक लंबे रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, धनबाद-कोयंबटूर वीकली स्पेशल पर भी आया अपडेट

चक्रधरपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 17 अगस्त से लेकर 28 सितंबर तक 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने यह जानकारी दी है। रेलवे चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन के अप लाइन धुतरा राउरकेला सेक्शन के डाउन लाइन और राजखरसंवा डांगुवापोसी सेक्शन के अप रेल लाइन में विभिन्न तिथियों में पांच-पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर रेल लाइन को दुरुस्त करने के कार्य को अंजाम देगी।

By Rupesh Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 14 Aug 2024 07:45 PM (IST)
Hero Image
17 अगस्त से लेकर 28 सितंबर तक चक्रधरपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 17 अगस्त से लेकर 28 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन के अप लाइन, धुतरा राउरकेला सेक्शन के डाउन लाइन और राजखरसंवा डांगुवापोसी सेक्शन के अप रेल लाइन में विभिन्न तिथियों में पांच-पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर रेल लाइन को दुरुस्त करने के कार्य को अंजाम देगी। इस वजह से रेलवे ने 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी:

  • 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 21, 28, अगस्त और 04, 11, 18, एवं 25 सितंबर को ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल
  • 18, 25, अगस्त और 01, 08, 15, 22 एवं 29 सितंबर को ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल
  • 21, 28, अगस्त और 04, 11, 18, एवं 25 सितंबर को ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल
  • 21, 28, अगस्त और 04, 11, 18, एवं 25 सितंबर को ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू स्पेशल
  • 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल
  • 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 18175 व 18176 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस
  • 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस

16 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगी धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद वीकली स्पेशल

चक्रधरपुर रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशनों से होते हुए धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 अगस्त से लेकर 09 सितंबर तक किया जाएगा। ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 अगस्त से लेकर 06 सितंबर तक किया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त से लेकर 09 सितंबर तक किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबटूर स्टेशन से इन तिथियों में सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की सुबह 11:50 बजे खुलेगी एवं राउरकेला स्टेशन रविवार की अहले सुबह 01:10 बजे और धनबाद स्टेशन रविवार की सुबह 08:30 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इन तिथियों में सोमवार की सुबह 06:00 बजे खुलेगी एवं राउरकेला स्टेशन दोपहर 02:05 बजे और कोयंबटूर स्टेशन बुधवार की अहले सुबह 03:45 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 8 कोच , सामान्य द्वितीय श्रेणी के 8 कोच और लगेज-कम-ब्रेक वैन के 2 कोच लगे होंगे। रेलवे ने धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव तिरुप्पुर, इरोड, सेलम, जोलारपेटल, काटपाडी, पेरम्बूर, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, एलुरु, ताडेपल्लीगुडेम, राजमुंदरी, डुवाड़ा, विजयनगरम, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगड़ा, मुनिगुडा, टिटलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, नवागांव, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों में दिया है।

15 अगस्त को चलेगी संतरागाछी-हैदराबाद स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संतरागाछी से हैदराबाद स्टेशनों के बीच स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्रेन नंबर 07070 संतरागाछी-हैदराबाद स्वतंत्रता दिवस स्पेशल दोपहर 03:50 बजे संतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 05:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 07069 हैदराबाद-सांतरागाछी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त की सुबह 05:30 बजे हैदराबाद स्टेशन से रवाना होगी और स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर12:00 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे ने संतरागाछी-हैदराबाद-संतरागाछी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशनों में दिया है।

16 अगस्त से चलेगी टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेलमंडल में रहने वाले मिथिला के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से जयनगर के बीच 16 अगस्त से ट्रेन नंबर 18119/18120 टाटानगर-जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करेगी। रेलवे की ओर से इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

ट्रेन नंबर 18119 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की शाम 06:50 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन शनिवार को जयनगर स्टेशन सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं, 17 अगस्त से ट्रेन नंबर 18120 जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस जयनगर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार की रात 07:30 बजे खुलेगी और रविवार की सुबह 11:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

इस ट्रेन के परिचालन से मधुबनी जिले सहित आसपास के जिलों के लाखों यात्रियों को फायदा होगा। टाटानगर-जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस का ठहराव रेलवे ने टाटानगर, चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजबेड़ा, धनबाद , प्रधानकुंटा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी और जयनगर स्टेशनों में दिया है।

ये भी पढ़ें- Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे से हट जाएगी एक और ट्रेन, गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट के बेतिया तक मार्ग विस्तार की मांग से बढ़ी हलचल

ये भी पढ़ें- झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर 10 दिन नहीं होगा 17 ट्रेनों का ठहराव, चौरी चौरा एक्सप्रेस समेत ये लिस्ट में शामिल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर