Move to Jagran APP

Train Canceled: 16 से 24 जून तक 24 स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन रहेगा बंद, यहां पढ़ें रद ट्रेनों की पूरी लिस्ट

दक्षिण मध्य रेलवे में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को रद करने का फैसला लिया है और ऐसे में खड़गपुर व चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 24 लंबी दुरी की स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 16 से 24 जून तक अलग-अलग दिन के लिए रद की गई हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

By Rupesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 11 Jun 2024 08:13 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jun 2024 08:13 PM (IST)
16 से 24 जून तक 24 स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन रहेगा बंद (File photo)

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Train Canceled दक्षिण मध्य रेलवे में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 24 लंबी दुरी की स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 16 से 24 जून तक विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

ये ट्रेनें इन दिन रहेंगी रद

16 जून को ट्रेन नंबर 07234 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल ।

18 जून को ट्रेन नंबर07235 संतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल ।

21 जून को ट्रेन नंबर 08845 संतरागाछी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ।

23 जून को ट्रेन नंबर 08846 एसएमवीटी बेंगलुरु-संतरागाछी स्पेशल ।

16 जून को ट्रेन नंबर 06065 ताम्बरम-धनबाद स्पेशल ।

19 जून को ट्रेन नंबर 06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल ।

18 जून को ट्रेन नंबर 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ।

21 जून को ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ।

20 जून को ट्रेन नंबर 06061 तांबरम-बरौनी स्पेशल ।

22 जून को ट्रेन नंबर 06062 बरौनी-तांबरम स्पेशल ।

19 जून को ट्रेन नंबर 06089 तांबरम-संतरागाछी स्पेशल ।

20 जून को ट्रेन नंबर 06090 संतरागाछी-तांबरम स्पेशल ।

20 जून को ट्रेन नंबर 06095 तांबरम-संतरागाछी स्पेशल ।

21 जून को ट्रेन नंबर 06096 संतरागाछी-तांबरम स्पेशल ।

18 जून को ट्रेन नंबर 06079 चेन्नई एग्मोर-संतरागाछी स्पेशल ।

19 जून को ट्रेन नंबर 06080 संतरागाछी-चेन्नई एग्मोर स्पेशल ।

21 जून को ट्रेन नंबर 06507 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर स्पेशल ।

24 जून को ट्रेन नंबर 06508 खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ।

19 जून को ट्रेन नंबर 06565 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल ।

22 जून को ट्रेन नंबर 06566 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ।

18 जून को ट्रेन नंबर 06521 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी स्पेशल ।

22 जून को ट्रेन नंबर 06522 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ।

16 जून को ट्रेन नंबर 06563 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल ।

19 जून को ट्रेन नंबर 06564 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ।

ये ट्रेनें इस दिन चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

27 जून और 04, 11, 18 एवं 25 जुलाई को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी।

28 जून और 05, 12, 19 एवं 26 जुलाई को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

26 जून और 03, 10, 17 एवं 24 जुलाई को जसीडीह से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12376 जसीडीह-ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

24 जून से लेकर 28 जुलाई तक धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी।

25 व 30 जून और 02, 07, 09, 14, 16, 21, 28 एवं 28 जुलाई को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12835 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

24 जून और 01, 08, 15 एवं 22 जुलाई को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी।

29 जून और 06, 13, 20 एवं 27 जुलाई को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18637 हटिया - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 से 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद, इन रेलगाड़ियों का बदला रूट

ध्यान दें! 5 जून को टाटानगर-इतवारी सहित 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बढ़ेगी झारखंड के यात्रियों की परेशानी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.