Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल यात्री ध्यान दें: कल भी रद्द रहेंगी 34 ट्रेनें, चक्रधरपुर मंडल में धीरे-धीरे बहाल हो रहा यातायात

Jharkhand Train Accident झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के बाड़ाबांबो स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना के बाद से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि एक अगस्त को इस मंडल से गुजरने वाली 34 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। दुर्घटना के बाद से यात्रियों को ट्रेनें रद्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
एक अगस्त को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बाड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के समीप 30 जुलाई की सुबह हुए हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के कारण रेलवे ने 1 अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 34 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, दूसरी ओर चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो के पास हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बुधवार को भी रेल यातायात बहाल करने का काम चलता रहा। 40 घंटे के बाद थर्ड रेल लाइन पर बुधवार रात करीब 8.45 बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

धीरे-धीरे परिचालन सुचारु किया जाएगा

जानकारी के अनुसार, यह थर्ड लाइन मूलत: मालगाड़ियों के आवागमन के लिए है। शेष लाइनों पर भी ट्रैक को पूरी तरह से चेक करने के बाद धीरे-धीरे परिचालन सुचारु किया जाएगा।

बता दें कि बड़ाबांबो दुर्घटना स्थल पर थर्ड रेल लाइन के मरम्मत का काम पूरा होने पर ट्रेन परिचालन शरू किया गया है। सबसे पहले थर्ड रेल लाइन से खाली मालगाड़ी को रवाना किया गया।

इसके बाद हावड़ा-मुंबई गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रवाना किया गया। बाकी बचे अप और डाउन रेल लाइन को देर रात तक दुरुस्त कर रेल परिचालन शुरू करने की बात कही गई है।

ये ट्रेनें 1 अगस्त को रद्द रहेंगी

ट्रेन नंबर 08195 टाटानगर-हटिया स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 18115 एनएससीबी गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08145 टाटानगर-राउरकेला स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08162 चक्रधरपुर-टाटानगर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08146 राउरकेला-टाटानगर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08161 टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18116 चक्रधरपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08152 बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08698 पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18020 धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08196 हटिया-टाटानगर स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08195 टाटानगर-हटिया स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08697 झाड़ग्राम-पुरुलिया स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18019 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08174 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08151 टाटानगर-बरकाकाना स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08607/08608 हटिया-शंकी-हटिया स्पेशल।

ट्रेन नंबर 13504/13503 हटिया-बर्धमान-हटिया एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 08617/08618 हटिया-शंकी-हटिया स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल।

ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा स्पेशल।

ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News: मुंबई मेल हादसे के 30 घंटे बाद भी नहीं शुरू हुआ रेल परिचालन, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग अब भी बाधित

Jharkhand Train Accident: साउथ बिहार, मेल, कुर्ला व एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित 3 दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर