Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Cyber Fraud: किराये के कमरे में चल रहा था फ्रॉड, पुलिस को लगी भनक तो पहुंची ऑन द स्पॉट; देखते ही उड़े होश

Cyber Fraud झारखंड में साइबर अपराध पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान ऑनलाइन सट्टा और जुआ का गेम खेलाने वाले छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 6 लोग को मझगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कुछ साइबर अपराधी मझगांव में ऑनलाइन सट्टा और जुआ का खेल चल रहा था। इस दौरान छापामारी की गई। उसी दौरान सभी को गिरफ्तार किया गया।

By Md Taquiddian Edited By: Shashank Shekhar Updated: Fri, 12 Jul 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
चाईबासा में साइबर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा। फोटो- जागरण

जागरण संवाददाता, चाईबासा। Cyber Fraud पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना अंतर्गत मझगांव में ऑनलाइन सट्टा और गेम खेलाने वाले छह साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जगन्नाथपुर एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज ने कहा कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी मझगांव में ऑनलाइन सट्टा व जुआ का गेम चलाते हुए दो-ढाई माह से फ्रॉड कर रहे हैं।

किराये के मकान में चल रहा था फ्रॉड का खेल 

इसी के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में छत्तीसगढ़ के मो. इरफान, रोहित सामर्थ, चेतन कुमार, मो. इमरान आलम, मोसिन खान और महाराष्ट्र के एहतेशाम जावेद शेख शामिल थे।

सभी मझगांव में किराया का मकान लेकर ऑनलाइन गेम और जुआ का संचालन कर रहे थे। इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 11 एटीएम व डेबिट कार्ड, 13 चेकबुक व 6 पासबुक बरामद किया गया है।

मामले को लेकर एसडीपीओ ने क्या कहा

एसडीपीओ ने कहा कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों को छोड़कर छोटे ग्रामीण क्षेत्र को आशियाना बना रहे हैं। जिससे पुलिस की नजर ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पड़े। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मकान भी आसानी के साथ किराया में मिल जाता है। इससे कमान मालिक को उनलोगों के द्वारा मोटी रकम अदा की जाती है, जिससे बात बाहर में लिक नहीं होता है। इसमें स्थानीय लोगों के आइडी कार्ड आदि लेकर स्थानीय बैंक में खाता खोला जाता है।

इसके बाद बैंक से आनलाइन फ्राड व गेमिंग के जरिये आने वाले पैसा का निकासी पासबुक, एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड के द्वारा किया जाता है। इसमें बैंक प्रबंधकों की भी मिली भगत होती है। छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद, प्रदीप कुमार, मझगांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की , कुमारडुंगी थाना प्रभारी विनोद पासवान, धीरज कुमार, रामाधार सिंह समेत मझगांव व कुमारडुंगी थाना की पुलिस के जवान शामिल थे।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पता

  • - मो. इरफान, उम्र- 25 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम 161 वाड नं.-9 कबाडी दुकान के पास, मंकेश्वर वार्ड, थाना- सीटीकोथवाली, जिला- धामतरी (छत्तीसगढ़),
  • - रोहित सामर्थ, उम्र 21 वर्ष, स्थाई पता ग्राम- वार्ड नं0- 27, चन्द्र शेखर आजाद नगर, जोन- 01 भीटीसी, खुर्शीपार, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़),
  • - एहतेशाम जावेद शेख उम्र-19 वर्ष, स्थाई ग्राम- दिन दयाल वार्ड, थाना- रामनगर, जिला- गोंडिया, (महाराष्ट्र)
  • - चेतन कुमार, उम्र- 25 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम- चन्द्रशेखर आजाद नगर, वार्ड नं0-27, देना बैंक के पीछे सेक्टर 11, जोन- 01. स्ट्रीट- 06 खुर्शीपार, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़),
  • - मो. इमरान आलम, उम्र 25 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम- सुपेला पुरानी बस्ती, सड़क नं0-23 वाड नं0-12, थाना- सुपैला, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़),
  • - मोसिन खान, उम्र- 40 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम- चन्द्रशेखर आजाद नगर, वार्ड नं0- 27, देना बैंक के पीछे सेक्टर 11, जोन- 01, स्ट्रीट- 06 खुर्शीपार, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़)

बरामद सामानों की विवरणी

  • - लियलमी कम्पनी का 10 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
  • - रेडमी कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
  • - ओप्पो कम्पनी एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
  • - वन प्लस कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
  • - विवो कम्पनी का एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
  • - सेमसंग कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
  • - पोको कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाईल फोन,
  • - टेक्नो पूवा कम्पनी का एक मोबाईल फोन,
  • - डेल इंस्पाईरोन कम्पनी का तीन लैपटाप,
  • - बंधन बैंक का 5 चेकबुक,
  • - फेडरल बैंक का 3 चेकबुक,
  • - केनरा बैंक का 1 चेकबुक,
  • - इंडसलैण्ड बैंक का 2 चेकबुक,
  • - इक्वाटस स्माल फाईनेस बैंक 1 चेकबुक,
  • - कोटक महेन्द्र बैंक का 1 चेकबुक
  • - आइडीबीआइ बैंक का पासबुक- 2,
  • - केनरा बैंक का पासबुक- 1,
  • - कर्नाटका बैंक का पासबुक- 2,
  • - फेडरल बैंक का पासबुक- 1
  • - कर्नाटका बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड- 2,
  • - इंडेसलैण्ड बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड- 3,
  • - आइडीबीआइ बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड-2,
  • - केनरा बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड-1,
  • - फेडरल बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड- 3
  • - मोबाईल चार्जर- 5, तीन काले रंग का लैपटॉप का चार्जर, दो सफेड रंग का बड़ा एक्सटेंशन बोर्ड
  • - तीन रजिस्टर, जिसमें ऑनलाइन सट्टा-जुआ का हिसाब-किताब

ये भी पढ़ें- 

Online Fraud: दर्जनभर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए CID ने की तैयारी, इस मामले में लुक आउट नोटिस किया जारी

Online Fraud News: क्राइम ब्रांच अधिकारी बन 2 लोगों से ठगे 1.89 करोड़, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा 1 आरोपित