Chaibasa: चाईबासा अंचल के 600 ग्रामीण डाक सेवकों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कहा - पूरी हों पांचसूत्री मांगे
Chaibasa चाईबासा में करीब 600 ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी पांच सूत्री मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। पांच सूत्री मांगों में 8 घंटे ड्यूटी स्थायीकरण चिकित्सा और पेंशन शामिल है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवा पूरी तरह से बाधित हो जाएगी।
By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:08 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चाईबासा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर चाईबासा अंचल के करीब 600 ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। चाईबासा अंचल में पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला जिला शामिल है। चाईबासा अंचल में करीब 337 डाकघर हैं। इन सभी में मंगलवार से कामकाज ठप हो गया है।
हड़ताल से पड़ेगा ये असर
इस हड़ताल का असर आने वाले दिनों में ग्रामीण डाक की पेंशन, सुकन्या योजना, आफर लेटर, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक, मनरेगा भुगतान समेत अन्य सरकारी कार्य में देखने को मिलेगा। इसके लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेदार होगी।
हड़ताल के कारण डाक सेवा बाधित
इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सचिव मानस भट्टाचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ के बैनर तले डाक सेवक अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये हैं। कई बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर पत्र दिया गया। इसके बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवा पूरी तरह से बाधित हो जाएगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। पांच सूत्री मांगों में 8 घंटे ड्यूटी, स्थायीकरण, चिकित्सा और पेंशन शामिल है।
पहले भी संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता हुई, लेकिन सिर्फ अश्वासन देकर ही अपने कार्य को निकाला जाता है। इससे अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ को काफी निराशा हुई है। हमारी मांगों को कोई समाधान नहीं निकाला गया। मजबूर होकर दृढ़ संकल्प के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाना पड़ रहा है।
भट्टाचार्य ने कहा कि हम अपने हक के लिए आज लड़ाई लड़ने को उतरे हैं। जब तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी, हम किसी भी कीमत पर अनिश्चितकालीन हड़ताल से वापस नहीं आयेंगे।
ये भी पढ़ें -Jharkhand News: नक्सली इलाके में जहां उड़ती रहती थी बारूद की गंध, अब गांव में फैल रही सब्जियों की महकबिजली चोर सावधान! सख्त हुआ विभाग, छापामारी में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज; लगा 3 लाख का लगा जुर्माना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।