Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: 20 बार चुनाव लड़ चुके 77 साल के मेवालाल, इस बार आयोग ने नामांकन कर दिया रद

इस बार झारखंड के विधानसभा चुनाव में चाईबासा विधानसभा सीट पर एक शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है। यह हैं 77 साल के मेवालाल होनहागा। मेवालाल 21 बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था। परंतु उनका नामांकन रद हो गया है। अब मेवालाल का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को पहले ही बता देना था।

By Md Taquiddian Edited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:34 PM (IST)
Hero Image
मेवालाल का जुनून ऐसा कि 77 साल की उम्र में लड़ लिए 20 चुनाव
मो. तकी, चाईबासा। चाईबासा विधानसभा क्षेत्र (Chaibasa Vidhan Sabha Seat) से 21वीं बार चुनावी मैदान में उतरने वाले 77 वर्षीय मेवालाल होनहागा का नामांकन इस बार रद हो गया है। इस संबंध में मेवालाल ने कहा कि उन्होंने रिकॉर्ड 21वीं बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन प्रपत्र भरा था, लेकिन नामांकन प्रपत्र की संविक्षा के दौरान एक पेपर नहीं भरने का हवाला देकर उनका नाम हटा दिया गया है।

मेवालाल ने कहा कि अगर कोई पेपर नहीं भरा हुआ था तो उसी समय बता देना चाहिए था। दूसरा सेट भी भर देते लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

सांस ने साथ दिया तो अगले चुनाव में फिर से जनता के बीच जाएंगे। पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर प्रखंड के मटकमहातु गांव निवासी मेवालाल को चुनाव लड़ने का जुनून है।

लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव हर नामांकन सूची में मेवालाल होनहागा का नाम अंकित रहता है। वह कहते हैं कि जब तक हड्डियों में जान है, तबतक चुनाव लड़ेंगे और एक न एक दिन जरूर जीतेंगे। आज तक वह एक भी चुनाव जीत नहीं सके हैं।

पहले वह साइकिल से ही चुनाव प्रचार करते थे, लेकिन अब स्कूटी लेकर गांव-गांव घूमकर मतदान की अपील करते हैं। मेवालाल होनहागा ने बताया कि मैं 1969 से चुनाव लड़ रहा हूं, कालेज में पढ़ाई के दिनों से मेरा झुकाव राजनीति की ओर रहा है।

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से पांच बार, खूंटी लोकसभा क्षेत्र से दो बार, सदर चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से आठ बार व खरसावां विधानसभा क्षेत्र से पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं।

मेवालाल होनहागा।

भूमि विकास बैंक डायरेक्टर के चुनाव में केशव महतो को हराया

मेवालाल टाटा कालेज चाईबासा के छात्र नेता के अध्यक्ष भी रह चुके थे। इसके बाद उनका ध्यान राजनीति के साथ खेती-किसानी में भी लगा रहा।

वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को उन्होंने काफी पहले पश्चिमी सिंहभूम के डायरेक्टर पद का चुनाव हरा दिया था। वह हाउसिंग कोओपरेटिव सोसायटी बिहार-झारखंड के डायरेक्टर पद पर भी चुने गए हैं।

चाईबासा विधानसभा सीट पर 15 उम्मीदवार

  • चाईबासा सीट पर चुनाव आयोग के पास कुल 21 नामांकन पत्र आए थे।
  • इनमें से 15 नामांकन आयोग की ओर से स्वीकार कर लिए गए हैं, जबकि 6 नामांकन पत्र रद कर दिए गए हैं।
  • ऐसे में यहां चुनाव लड़ने जा रहे उम्मीदवारों की संख्या 15 है।
  • रद हुए नामांकनों में मेवालाल होनहागा का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मल्लिकार्जुन समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

'झामुमो की सरकार बनाएं, हर साल महिलाओं को देंगे एक लाख रुपये', गिरिडीह की रैली में हेमंत सोरेन का बड़ा एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।