Train List: दुर्गा पूजा से लेकर क्रिसमस तक इन 14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी कंर्फम टिकट!
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में 3 अक्टूबर से 1 जनवरी 2025 तक अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा और वे आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों की पूरी सूची और तिथियां इस लेख में दी गई हैं।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान होने वाली लोगों की भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 10 ट्रेनों में और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों 3 अक्टूबर से लेकर 01 जनवरी 2025 तक विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने की घोषणा कर दी है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को कंर्फम टिकट मिलेगा और यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
- 03 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18611 टाटानगर यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 01 जनवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 18612यशवंतपुर टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 01 जनवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 01 जनवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 18108 जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुणपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 01 जनवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 18118 गुणपुर राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 30 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18640 रांची आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18639 आरा रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18619 रांची गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
- 03अक्टूबर से लेकर 01 जनवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 18620 गोड्डा रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।