झारखंड में फिर स्पैनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात, 8वीं की छात्रा को तालाब किनारे से उठा ले गए 5 दरिंदे
झारखंड के दुमका में स्पैनिश महिला के साथ दुष्कर्म का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि एक और हैवानियत की घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले से आई है। यहां आठवीं की छात्रा से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दरिंदों की तलाश में जुट गई है।
संवाद सूत्र, मझगांव। पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने बुधवार को थाने में पांच युवकों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे मेरी बेटी नहाने के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब पर गई हुई थी। उस दौरान तालाब पर कोई नहीं था। जल्दी से मेरी बेटी नहा कर घर लौट रही थी। इसी बीच आसपास के पांच लड़कों ने मेरी बेटी को पकड़ लिया और मुंह दबाकर नजदीक के जंगल में ले गए।
पीड़िता की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
उसके बाद युवकों ने मेरी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। युवकों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। काफी देर बाद बेटी अर्द्धनग्न अवस्था में घर पहुंची। डर और लज्जा के कारण घर में कुछ नहीं बता रही थी।पीड़िता की मां ने बताया कि शाम को जब मैं और बेटी के पिता जंगल से घर आए तो काफी पूछने के बाद घटना के बारे में विस्तार से बताया। धमकी के कारण परिवार के लोग काफी डरे हुए थे। बेटी की इज्जत को देखते हुए काफी हिम्मत कर बुधवार सुबह 10 बजे मझगांव थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है।
मामले में थाना प्रभारी ने क्या कहा
इस संबंध में मझगांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना की जानकारी मिली है। तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच शुरू की है। पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया गया है।आरोपितों की तलाश में छापामारी जारी है। शिकायत के अनुसार, सभी आरोपित गढ़केशना गांव के हैं। पीड़िता घटना के बाद काफी डरी हुई है। उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा में रखा गया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: सनकी बेटा ने पिता की गला रेत कर दी हत्या, बचाव में आए पत्नी-बेटी पर भी किया वार
Champai Soren का छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, करोड़ों की लागत से यहां बनेगा कॉलेज; मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Champai Soren का छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, करोड़ों की लागत से यहां बनेगा कॉलेज; मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं