Kolhan University में इस दिन से शुरू होंगे Admission, छात्र 4 वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन
कोल्हान विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के नामांकन के लिए आवेदन 27 मई से 19 जून तक होंगे। ये नामांकन चांसलर पोर्टल में ऑनलाइन भरे जायेंगे। खास बात ये है कि विद्यार्थी जो सीयूईटी के परीक्षा में शामिल हुए या नहीं वह भी नामांकन के लिए आवेदन कर पाएंगे। प्रथम सूची 24 जून को जारी की जायेगी।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के नामांकन के लिए आवेदन 27 मई से 19 जून तक भरे जाएंगे। नामांकन चांसलर पोर्टल में ऑनलाइन भरे जायेंगे।
वे सभी विद्यार्थी जो सीयूईटी के परीक्षा में शामिल हुए हो या नहीं भी हुए हों वह नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रथम सूची का प्रकाशन 24 जून को किया जायेगा। जो संबंधित कालेज के वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।
20 से 22 जून तक दर्ज करा सकते हैं शिकायत
शिकायत के लिए 20 से 22 जून तक समय दिया गया है। प्रथम सूची से नामांकन 24 जून से 4 जुलाई तक होगी। रिक्त सीट रहने पर द्वितीय सूची का प्रकाशन 6 जुलाई को किया जायेगा। द्वितीय सूची से नामांकन 6 से 11 जुलाई तक होगी।रिक्त सीट रहने पर तृतीय सूची का प्रकाशन 12 जुलाई को किया जायेगा। तृतीय सूची से नामांकन 12 से 16 जुलाई तक होगी। 18 जुलाई से संबंधित कालेजों में कक्षा प्रारंभ कर दिया जायेगा।
नामांकन प्रक्रिया होगी विधिवत संचालित
सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि नामांकन संबंधित संपूर्ण सूचना अपने-अपने महाविद्यालय के वेबसाईट व चांसलर पोर्टल पर आवश्यक रुप से करेंगे।महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य अपने महाविद्यालय में नामांकन समिति का गठन कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरुप ही नामांकन प्रक्रिया विधिवत संचालन करेंगे।
ये भी पढे़ं-स्नातक में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मई, अब तक 23,992 विद्यार्थियों ने किया आवेदन; यहां एडमिशन के लिए मची होड़Ranchi University में PG विभाग की परीक्षा के Admit कार्ड ऑफलाइन होंगे उपलब्ध, छात्र इस दिन ले सकेंगे प्रवेश पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।