Jharkhand Bijli News : बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का एक्शन जारी, इन जिलों में 23 लोगों पर FIR दर्ज
Jharkhand Bijli chori झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का लगातार एक्शन जारी है। इस बीच पश्चिमी सिंहभूम जिल के चक्रधरपुर और गढ़वा में विभाग ने कार्रवाई की। इस दौरान चक्रधरपुर में आठ और गढ़वा में 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। चक्रधरपुर में केस दर्ज करवाने के साथ-साथ आर्थिक दंड भी इन लोगों पर लगाया गया है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चक्रधरपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें आठ उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया।
दोषी व्यक्तियों के खिलाफ चक्रधरपुर पुलिस थाने में कनीय अभियंता अजय हंस के लिखित आवेदन पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ आर्थिक दंड लगाया गया है।
छापामारी दल में कनीय अभियंता के अलावा असीम कुमार रजक, शालोम जार्ज टोप्पो, महेश महतो, श्याम सुंदर रजक, जानुम सिंह जामुदा आदि शामिल रहे।
छापेमारी के दौरान मेरमेरा गांव के अशोक प्रधान, आनंद कुमार प्रधान, टिकरचांपी के मदन मोहन टोप्पो, सुरेश चंद्र महतो, कोटवां के छोटू सामड, पुराना बस्ती बालिया घाट निवासी पप्पू साहू, पवन चौक निवासी निर्मल कुमार अग्रवाल, रिटायर कालोनी निवासी कृष्णा शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बिजली चोरी के आरोप में 15 पर मामला दर्ज
गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग की ओर से हुलहुला खुर्द, पतरिहा व कुंबा गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया। सभी लोगों के विरुद्ध थाने में कनीय अभियंता अमल राय के द्वारा बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान इस्लाम अंसारी, दुर्गावती देवी, शीला देवी, माणिक राम, संजय राम, दुखी राम, संगीता देवी, अनुज तिर्की, बहादुर उरांव, राजकुमार उरांव, सागर देवी, सीताराम चौधरी, देव कुमार उरांव, भगवान उरांव व राजकुमार उरांव को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया।ये भी पढ़ें- बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, लगाया तीन लाख जुर्माना; तीन पर FIR भी दर्ज
Jharkhand Bijli News : बिजली विभाग का कारनामा! घर में कनेक्शन ही नहीं, फिर भी थमा दिया इतने हजार का बिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhand Bijli News : बिजली विभाग का कारनामा! घर में कनेक्शन ही नहीं, फिर भी थमा दिया इतने हजार का बिल