Chaibasa: नक्सलियों ने डाकुवा का रेता गला, पेड़ से बांधकर पीटा फिर दी दर्दनाक मौत; अब तक 3 दिन में तीन हत्याएं
Chaibasa Naxalites झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांवों में लगातार 3 दिनों से नक्सली तांडव मचा रहे हैं। सुरक्षाबलों के लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जाने से बौखलाये नक्सली तीन दिन के भीतर तीन ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर बताकर मौत के घाट उतार चुके हैं। तीसरी हत्या टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु में की गयी है। यहां भी नक्सलियों ने मुखबिर का आरोप लगाकर ले ली जान।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Tue, 22 Aug 2023 06:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांवों में लगातार तीन दिनों से नक्सली तांडव मचा रहे हैं।
सुरक्षाबलों के लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जाने से बौखलाये नक्सली तीन दिन के भीतर तीन ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर बताकर मौत के घाट उतार चुके हैं।
तीसरी हत्या टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु में की गयी है। यहां भी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी है।
पहले पीटा फिर टांगी से गला रेता
नक्सलियों ने पहले ग्रामीण को घर के आंगन में ले जाकर लाठी से दमभर पीटा। इसके बाद टांगी से गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 52 साल के सुपाय मुटकान के रूप में की गयी है।
सुपाय मुटकान रेंगड़ाहातु गांव का डाकुवा भी था। नक्सलियों ने सुपाय के बड़े भाई जामदार मुटकान की भी पिटाई की। नक्सलियों ने इस वारदात को सोमवार की रात में करीब 10 बजे अंजाम दिया।
मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर टोंटो थाने की पुलिस ने सीआरपीएफ 174 बटालियन के जवानों की मदद से गांव से शव को बरामद किया और चाईबासा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।