Jharkhand News: पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! 93 किलो गांजा के साथ बिहार के 3 तस्कर गिरफ्तार
चाईबासा पुलिस ने 93 किलो ग्राम गांजा के साथ महिला समेत तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बाताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को छापेमारी टीम गठित कर गिरफ्तार किया। पुलिस की छापेमारी टीम झींकपानी थाना के ग्राम टुटूगुटू पुलिया के पास बैरिकेट लगाकर गाड़ी को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने महिला समेत तीन गांजा तस्करों को 93 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झींकपानी थाना क्षेत्र होते हुए चाईबासा की ओर एक सफेद रंग के वाहन से चार-पांच की संख्या में गांजा तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इसमें एक महिला भी शामिल है।
ऐसे की गई छापेमारी
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय डीएसपी शिवेन्द्र के नेतृत्व में छापामारी दल कर गठन किया। छापेमारी टीम झींकपानी थाना के ग्राम टुटूगुटू पुलिया के पास बैरिकेट लगाकर उक्त गाड़ी के आने का इंतजार करने लगी।जैसे ही उक्त सफेद रंग का गाड़ी बैरिकेट के पास पहुंची तो छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने सफेद रंग की चार चक्का वाहन को चारों ओर से घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लिया।
बरामद किए गए गांजे के पैकेट
इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा विधिवत गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर बने बॉक्स में छिपा कर रखे एवं गाड़ी के डिक्की से 93 पैकेट प्लास्टिक के टेप से पैकिंग किया हुआ गांजा बरामद किया गया।उन पैकेट को बोरे में बांधकर पालीथीन में पैक कर रखा हुआ था। इसमें प्रति पैकेट लगभग एक किलो 10 से 70 ग्राम के आस पास लगभग कुल वजन 93 किलोग्राम पाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।