Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र का आज से हो रहा शुभारंभ, पुरी से झारखंड में पधारे शंकराचार्य; देंगे प्रवचन
Chaitra Navratri 2024 चैत्र नवरात्र का आज से शुभारंभ हो रहा है। इस मौके पर चाईबासा के पिल्लई हाॅल मैदान में शंकराचार्य का प्रवचन होगा। 9 से 17 अप्रैल तक इसका आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज जी का आगमन सोमवार को आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस से चाईबासा रेलवे स्टेशन पर हुआ।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। श्रीराम चरितमानस प्रचार मंडल की ओर से 71वां वार्षिक आयोजन चैत्र नवरात्र पर 9 से 17 अप्रैल तक स्थानीय पिल्लई हाल मैदान में मंगलवार से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भाग लेने के लिए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज जी का आगमन सोमवार को आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस से चाईबासा रेलवे स्टेशन पर हुआ।
पिल्लई टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन
चाईबासा स्टेशन में बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व भक्तजन शंकराचार्य जी के स्वागत के लिए पहुंचे थे। मंगलवार से प्रतिदिन पिल्लई हाल मैदान में संध्याकाल से शंकराचार्य जी का प्रवचन होगा। पिल्लई टाउन हाल में पंडाल तथा यज्ञशाला निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
कार्यक्रम में भक्तजनों का जमावड़ा
श्रीराम चरितमानस प्रचार मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल एवं आकर्षक बनाने के कार्य में लगे हुए हैं। चाईबासा शहर के सभी धर्म प्रेमी माता-बहनों से आग्रह किया गया है कि इस शुद्ध धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें और इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाएं।ये भी पढ़ें: Ranchi Varanasi Vande Bharat: बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची वंदे भारत, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।