Move to Jagran APP

Jharkhand Train News: 30 जून को इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद, 6 रेलगड़ियों को बदला गया रूट

30 जून को चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद व बदले हुए रूट से चलाने का पूर्व रेलवे ने फैसला लिया है। आद्रा रेल मंडल में रेलवे ने 30 जून को रेल विकास कार्य के कारण चार ट्रेनों का परिचालन रद किया है। वहीं छह ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का भी फैसला किया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 28 Jun 2024 09:06 PM (IST)
Hero Image
30 जून को कई ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Train News यात्री गण ध्यान दे 30 जून को चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन 30 जून को गोमाे स्टेशन तक नहीं जाएगी।

यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 30 जून को रेल विकास कार्य के कारण रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।

जबकि छह ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे ने 30 जून को ट्रेन नंबर 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खडगपुर होकर चलेगी।

ये ट्रेनें रद रहेंगी

30 जून को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद रहेगी।

30 जून को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद रहेगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेंगी

30 जून को ट्रेन नंबर 18024/18023 गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का परिचालन चंद्रकोना रोड तक होगी।

30 जून को ट्रेन नंबर 08677/08678 बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुरा मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगी।

30 जून को ट्रेन नंबर 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक ही होगी।

1 जनवरी 2025 से भारतीय रेल में लागू होगा रेलवे का नया टाइम टेबल

रेल प्रशासन ने 1 जनवरी 2025 से देश में रेल गाडियों की नई टाइम टेबल लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे का नया टाइम टेबल एक जुलाई से प्रभावी नही होगा।

रेलवे बोर्ड ने एक जुलाई से प्रभावी हो रही नई टाइम टेबल लागू करने का निर्णय स्थगित कर दिया है। भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनें वर्तमान में लागू टाइम टेबल के अनुसार 31 दिसंबर 2024 तक चलते रहेगा। रेलवे की वर्तमान समय सारणी ट्रेन एट ए ग्लान्स एंव जोनल रेलवे पब्लिक समय सारणी और वर्किग समय सारणी की वैद्यता 31 दिसंबर 2024 तक है।

रेलवे की नयी समय सारणी 1 जनवरी 2025 से लागू एवं प्रकाशित होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का आवागमन एवं प्रस्थान समय और रेलवे के नियमों की जानकारी के लिए प्रकाशित किये जाने वाली ट्रेन एट ए ग्लान्स एंव जोनल रेलवे पब्लिक समय सारणी और वर्किग समय सारणी के अनुसार ही ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक किया जाएगा।

ये भी पढे़ं-

Trains Cancelled: 29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई को किया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें अपडेट

Train Cancelled: 29 जून से लेकर 08 जुलाई तक 66 ट्रेनें रद, कई रेलगाडियों का बदला रूट; पढ़ें पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।