Move to Jagran APP

Chakradharpur: अपनी ड्यूटी कर रहे थे उमेश, तभी ट्रेन ने शरीर को टुकड़ों में काट दिया; रेलवे पर उठ रहे कई सवाल

Chakradharpur Railway चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में एक रेलकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सुबह चार बजे के करीब रेलकर्मी ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनका एक पैर कट गया। इसके बाद रेलकर्मी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 01 Aug 2023 01:23 PM (IST)
Hero Image
अपनी ड्यूटी कर रहे थे उमेश, तभी ट्रेन ने शरीर को टुकड़ों में काट दिया
 चक्रधरपुर, जागरण संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में एक रेलकर्मी की सुबह साढ़े चार बजे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आरआरआई बिल्डिंग के पास लाइन नम्बर तीन में एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलकर्मी का नाम उमेश कुमार शर्मा है।

रेलवे में क्या काम करते थे उमेश कुमार शर्मा?

उमेश कुमार शर्मा चक्रधरपुर रेल मंडल के बिजली विभाग के आरएसओ एसएसई ओपी में खलासी के पद पर कार्यरत थे। वे रेल इंजन की देख-रेख का काम करते थे। इसी कार्य में उनकी ड्यूटी सोमवार रात दस बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6 बजे तक लगी हुई थी।

ट्रेन की चपेट में आने से पैर कटकर हुआ अलग

उमेश कुमार शर्मा अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सुबह चार बजे के करीब रेलकर्मी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें उनका एक पैर कट गया। घटना की सूचना के बाद उनके सहकर्मी उन्हें घटना स्थल से उठाकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान घायल रेलकर्मी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूरे रेल मंडल में शौक की लहर है।

चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों से सवाल

लगातार रेलकर्मियों की ट्रेन की चपेट में आने से हो रही मौत से रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों से सवाल किया जा रहा है कि रेलकर्मियों की सुरक्षा पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है?

बहरहाल, मृतक रेलकर्मी उमेश कुमार शर्मा के परिजनों को घटना की सुचना दे दी गई है। जीआरपी के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। रेलवे अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।