Move to Jagran APP

क्लीन चाईबासा-ग्रीन चाईबासा में सबकी हो सहभागिता : आकाश ¨सह

क्लीन चाईबासा-ग्रीन चाईबासा बनाने में जब तक सबकी सहभागिता नहीं रहेगी तब तक यह सपना अधूरा रहेगा। इसके लिए शुक्रवार को नगर परिषद एवं पायनियर एजेंसी की ओर से छोटा रूंगटा मारवाड़ी माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 30 Nov 2018 06:45 PM (IST)
क्लीन चाईबासा-ग्रीन चाईबासा में सबकी हो सहभागिता : आकाश ¨सह

संवाद सहयोगी, चाईबासा : क्लीन चाईबासा-ग्रीन चाईबासा बनाने में जब तक सबकी सहभागिता नहीं रहेगी तब तक यह सपना अधूरा रहेगा। इसके लिए शुक्रवार को नगर परिषद एवं पायनियर एजेंसी की ओर से छोटा रूंगटा मारवाड़ी माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर आकाश ¨सह ने सूखा कचरा व गीला कचरा के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इधर-उधर कचरा फेंकने से वातावरण प्रदूषित होता है। इसके अलावा विभिन्न तरह की बीमारियां फैलने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसलिए नगर परिषद क्षेत्र के लोग सूखा व गीला कचरा को नगर परिषद की गाड़ियों में ही डाले। सभी लोग अपने-अपने घरों में दो बाल्टी रख लें। एक में सूखा कचरा व एक में गीला कचरा रखकर गाड़ी में डाले। इससे शहर भी साफ रहेगा और एक दिन शहर क्लीन चाईबासा व ग्रीन चाईबासा बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। बशर्ते इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। आकाश ¨सह ने कहा कि इस कचरे से खाद भी बनाई जाती है जो खेतों में काफी उर्वरक का काम करती है। कचरे की खाद जिस खेत में डाल दी जाए, उस खेत की फसल लहलहाएगी। इस अभियान में हर वर्ग का साथ चाहिए। इस काम के लिए सभी वर्ग को जागरूक होकर आगे आना चाहिए। क्योकि यह शहर सभी का है। सिर्फ नगर नगर परिषद की ही नहीं है। मौके पर पायनियर एजेंसी के अतुल ¨सह, टीएमसी की स्नेहलता, शिक्षक निर्मल चंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।