Rahul Gandhi : राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री आलमगीर को नहीं मिली मंच पर जगह
Rahul Gandhi In Jharkhand कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को झारखंड में हुई रैली से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा संदेश दिया। इस दौरान प्रदेश के मंत्री आलम को मंच पर जगह नहीं मिली। सभा में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आदिवासियों के हक मनरेगा की मजदूरी के साथ ही महिलाओं और युवाओं की बात की।
राज्य ब्यूरो, रांची। Rahul Gandhi Raily : राज्य मंत्रिमंडल में दूसरे स्थान पर आसीन कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री बने आलमगीर आलम को मंगलवार को आयोजित राहुल गांधी की सभा में मंच पर जगह नहीं मिली।
बता दें कि बीते सोमवार को ही उनके निजी सचिव के नौकर के आवास से 30 करोड़ रुपये से अधिक राशि बरामद की गई है। इस मामले में छापेमारी अभी भी चल रही है।
जांच में पाक-साफ निकलना होगा
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यही कारण रहा है कि मंगलवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित राहुल गांधी की सभा में मंच पर उन्हें जगह नहीं मिली।माना जा रहा है कि उन्हें संदेश दे दिया गया है कि पहले जांच से बरी होकर आइए। गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के बाद नंबर 2 मंत्री का पद हासिल करने वाले आलमगीर आलम को एक दिन पहले राजधानी रांची के मोरहाबादी में आयोजित रैली में मंच पर देखा गया था।
मंच पर लगे पोस्टर में दिखाई दिए आलमगीर
मंगलवार की रैली में भी मंच पर लगे पोस्टर में आलमगीर की बड़ी सी तस्वीर तो थी, लेकिन उनको बैठने का स्थान नहीं मिल सका। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि ऐसा राहुल गांधी के निर्देश के बाद ही हुआ है।माना जा रहा है कि आलमगीर आलम के खिलाफ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कार्रवाई करना चाह रहे थे, जिसके लिए अब उन्हें कांग्रेस आलाकमान से भी हरी झंडी मिल गई है। यही स्थिति रही तो चुनाव के साथ ही उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
'खत्म करेंगे ठेकेदारी प्रथा, सभी को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी...' चाईबासा में राहुल ने किया जनता से वादा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।राहुल गांधी ने रैली में क्या कुछ कहा?
राहुल गांधी ने घोषणा की कि आईएनडीआईए की सरकार बनने की स्थिति में सरकारी विभागों में ठेके पर नौकरी की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी। इसके साथ ही स्थाई सरकारी पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सेना में बहाली के लिए वर्तमान में चल रही अग्निवीर योजना खत्म होगी। राहुल ने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि वह संविधान को खत्म कर देंगे और हम कह रहे हैं कि हम संविधान की रक्षा करेंगे। यही हम दोनों में अंतर है।आदिवासियों से बोले- आपके पास कुछ नहीं रहेगा
आदिवासियों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह (भाजपा) आपको वनवासी कहते हैं और हम आपको आदिवासी कहते हैं। आदिवासी हिंदुस्तान के पहले मालिक हैं। जल, जंगल जमीन पर इनका अधिकार है। वनवासी का मतलब है, जंगल में रहने वाले और जब भाजपा जंगलों को अदानी-अंबानी जैसे व्यापारिक घरानों को सौंप देगी तो आपके पास कुछ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जो भी करती है, मुट्ठीभर व्यापारियों के लिए करती है। उनके 22-25 मित्र हैं, जिन्हें अरबपति बनाया जा रहा है। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि लाखों गरीबों को हम लोग लखपति बनाएंगे। यह लोग आदिवासियों की बात तो करते हैं, लेकिन जब पार्लियामेंट और राम मंदिर का उद्घाटन होता है तो आदिवासी राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करते हैं।गरीब परिवार की महिला के खाते में 1 लाख रुपये डालेंगे
हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार से एक महिला को साल का 1 लाख रुपये हम उनके बैंक खाते में डालेंगे। युवाओं के लिए आईएनडीआईए का वादा है कि पहली नौकरी पक्की। इस प्रकार युवाओं को पढ़ाई खत्म होते ही साल का 1 लाख रुपये मिलने लगेगा।मनरेगा मजदूरी बढ़ेगी, सरना कोड लागू करेंगे
हमारी सरकार आने के बाद मनरेगा मजदूरी ढाई सौ से बढ़कर 400 रुपये प्रतिदिन कर दी जाएगी। अंत में राहुल ने कहा कि आपको तय करना है कि आपको अदानी और अंबानी के लिए काम करने वाली सरकार चाहिए या गरीबों के लिए काम करने वाली।आपका हमारा और इंदिरा जी के परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है। इस नाते हम दिल्ली में आपके सैनिक हैं और आपकी जो भी जरूरत होगी, जो भी आवश्यकता होगी, हम वहां काम करेंगे। सरना कोड हम लागू करेंगे। बता दें कि वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को राहुल के मंच पर जगह मिली। यह भी पढ़ेंकौन है जहांगीर आलम जिसके घर से ED को मिले करोड़ों ? MR से शुरू किया करियर; रांची में बन गया धन कुबेर'खत्म करेंगे ठेकेदारी प्रथा, सभी को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी...' चाईबासा में राहुल ने किया जनता से वादा