Move to Jagran APP

CRPF 60 बटालियन के SI के पैर से पार हुआ एक फीट लंबी लोहे की छड़, एयरलिफ्ट कर भेजे गए रांची

झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नक्‍सलियों द्वारा बिछाए गए स्पाईक होल की चपेट में आकर सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक एसआई परविंदर सिंह बुरी तरह जख्‍मी हो गए। एक छड़ उनके पैर के बिल्‍कुल आरपार चला गया। उन्‍हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 27 Oct 2023 02:59 PM (IST)
Hero Image
जंगल में नक्‍सलियों द्वारा गड्ढा बनाकर बिछाए गए स्‍पाइक।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी सफलता के बीच-बीच में सुरक्षाबलों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

पैर के आर-पार गया शख्‍स

गुरुवार को कोल्हान के घनघोर जंगल में चलाये जा रहे अभियान के दौरान सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक एसआई परविंदर सिंह नक्सलियों द्वारा पूर्व में बिछाए गए स्पाईक होल की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गये।

बताया जा रहा है कि करीब 1 फीट लंबा लोहे का नुकीला छड़ उनके पैर के आर-पार हो गया। घायल अधिकारी को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए एयरलिफ्ट कर रांची के मेदांता शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

नक्‍सलियों के बिछाए ट्रैप में जख्‍मी हुए जवान

नक्सलियों के द्वारा टोंटो व गोइलकेरा के जंगलों में जगह-जगह स्पाइक होल बिछाये गये हैं, जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। ऐसा पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पुलिस और जवान इस बिछाए गए ट्रैप में फंसकर जख्मी हुए हैं।

घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार को सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के द्वारा टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध सघन अभियान चला जा रहा था।

इसी क्रम में टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र की सीमा अंतर्गत बोयपाई ससांग जाने वाले जंगली-पहाड़ी रास्ते में करीब 35 की संख्या में बिछाये गये स्पाइक होल नजर आए। इन्हें एक-एक कर हटाकर रास्ता साफ किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 1.60 लाख के केसीसी लोन के लिए गारंटी जरूरी नहीं, दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्‍कर

हेलीकॉप्‍टर से भेजे गए रांची

इसी क्रम में दोपहर करीब 1 बजे सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसआई परविंदर सिंह का पैर पत्तों व झाड़ियों से ढके हुए गड्ढे में पड़ गया। गड्ढे में करीब 1-1 फीट के सरिये के नुकीले छड़ बिछाये गये थे। यह छड़ परविंदर सिंह के पैर में घुस गया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये।

घायल अधिकारी को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए जवानों ने सुरक्षित जंगल से बाहर निकाला। कैंप में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हैलीकाप्टर के माध्यम से रांची ले जाया गया। सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान जारी है।

अभियान में नक्सलियों के कैंप से यह हुआ बरामद

स्पाइक हाल-13, स्पाइक रॉड-218, काली नक्सली वर्दी- 1, मोबाइल-3, मोबाइल बैटरी-3, मशाल-4, बैटरी कनेक्टर 6, तीर बम (आधा तैयार ), सिरिंज-1, बैटरी, सोलर प्लेट-2, ब्लैक वायर 25 मीटर, काली पैंट--3, काम्बैट पैट-1, काम्बैट बेल्ट-1, नक्सली पिट्टू ब्लैक-4, लचीले तार-11 बंडल, नक्सली साहित्य, बैनर लाल-1, सोनी रेडियो वाकी, ट्रांजिस्टर-1, नक्सली कैप - 1, कार्डटेक्स-1 फीट, प्लास्टिक शीट-8, टारपोलिन -1, जेरिकन -10 लीटर, 4- सिलाई किट, मेडिसिन किट, सेनेटरी नैपकिन, कच्चा चावल 100 किग्रा, चाय 100 ग्राम-100 पैकेट, अरहर दाल समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

यह भी पढ़ें: वाह! बैठेंगे राजधानी में एहसास तेजस का... मिलेंगी एक से बढ़कर ए‍क सुविधाएं, जानें किन चार ट्रेनों के रैक बदले जाएंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।