Move to Jagran APP

चाईबासा में हो फिल्म की शूटिग शुरू

कोल्हान इंटरटेनमेंट के बैनर तले ढाई घंटे की सामाजिक फिल्म (रूवे हुजु गेया†ा जुड़ी तांगी रे ताईन में) की शूटिग आरंभ की गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Feb 2020 07:21 PM (IST)
Hero Image
चाईबासा में हो फिल्म की शूटिग शुरू

जासं, चाईबासा : कोल्हान इंटरटेनमेंट के बैनर तले ढाई घंटे की सामाजिक फिल्म (रूवे हुजु: गेया†ा जुड़ी तांगी रे ताईन में) की शूटिग आरंभ की गई। इस फिल्म में आदिवासी रीति-रिवाजों को दर्शाया गया है। आज के जमाने में लोग भूलते जा रहे हैं। उसको फिल्म के माध्यम से बताया जाएगा कि आदिवासियों का कल्चर किस तरह का है। फिल्म का निर्माण कोल्हान इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर बबलू बानरा एवं डायरेक्टर, कैमरामैन, एडीटर, राजेश बानरा हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार कुलदीप बोयपाई, मिताली होनहागा, सोमा सोए, मीनू बांनरा, दामोदर हसदा, शिवा देवगम, श्रीजोन हाईबुरू है। फिल्म की शूटिग चाईबासा, झींकपानी, राजखरसावां इत्यादि कोल्हान के कई सारे गांव में की जाएगी। इस फिल्म को मार्च माह के अंत में ही रिलीज कर दिया जाएगा। गांव-गांव में लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर जागरूक किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।