चाईबासा में यूसीआइएल बनाएगी एक करोड़ 20 लाख की लागत से ट्रॉमा सेंटर
सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई।
जागरण संवाददाता, चाईबासा : सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने झींकपानी-हाटगम्हरिया एव हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मार्ग में साइनेज लगाने, एनएच मार्गो में अवस्थित गड्ढों को भरने, बंदगांव मार्ग में सड़क किनारे व्हाइटनिग कराने का निर्देश नेशनल हाइवे के कार्यपालक अभियंता को दिया। उपायुक्त ने कहा कि नो पाíकंग जोन में वाहन खड़े करने पर अब 2 हजार जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं भारी वाहनों के चालकों के बीच नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूरेनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 1 करोड़ 20 लाख की लागत से जल्द ही नए ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, पंचायत स्तर पर ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सामाजिक लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि वे तत्काल सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सहायता कर सकें।
------------------