झारखंड से दिल्ली-पुरी जाने वाले यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! इस दिन बदले रूट से चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत आने वाले सोननगर स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग और स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के साथ अंकोरहा और सोननगर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए एनआइ कार्य 14 से 24 फरवरी तक किया जाएगा। इस वजह से रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली पुरी-दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत आने वाले सोननगर स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग और स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के साथ अंकोरहा और सोननगर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए एनआइ कार्य 14 से 24 फरवरी तक किया जाएगा।
इस वजह से रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली पुरी-दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन 21 एवं 22 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया है।
रांची रेल मंडल से खुलने वाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 21 व 22 को पुरी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12801 पुरी-दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस अपने निरधारित मार्ग गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग पुरूलिया, मुरी, बरकाकाना, चोपन, चुनार होकर दिल्ली की ओर जाएगी।वहीं, 21 व 22 फरवरी को दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12802 दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चुनार, चोपन, बरकाकाना, मुरी, पुरूलिया होते हुए पुरी तक जाएगी।
ज्ञात हो कि एनआई कार्य के कारण रेलवे ने रांची रेल मंडल से खुलने वाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि 6 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन बेदाग होकर आएंगे सामने', कांग्रेस विधायक ने BJP-राजभवन को घेरा; बोले- सरकार को अस्थिर...
ये भी पढ़ें: Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें: Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!