Hit and Run Law: नए कानून के खिलाफ झारखंड में सड़क पर उतरे चालक, किया रोड जाम, कानून को वापस लेने की कर रहे मांग
हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश के अन्य ड्राइवरों की भांति झारखंड के ड्राइवरों में भी गुस्सा देखने को मिला। कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए काला कानून वापस करने की मांग की वहीं ड्राइवर ने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। चालकों ने काफी समय तक रोड को भी जाम रखा।
जागरण संवाददाता, पोटका। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों में काफी उबाल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में झारखंड ड्राइवर महासंघ द्वारा हाता चौक एक घंटे तक जाम कर दिया गया।
इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए काला कानून वापस करने की मांग की, वहीं ड्राइवर ने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं होता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
एक घंटे तक रही सड़क जाम
एक घंटे तक हाता चौक जाम करने के बाद हल्दीपोखर पहुंचे एवं सड़क जाम कर वाहनों को रोका गया। झारखंड ड्राइवर महासंघ का कहना है कि इस तरह के काला कानून से ड्राइवर को काफी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि चार से पांच हजार की सैलरी में ड्राइवर काम करते हैं।
घटना की स्थिति में 10 साल की सजा एवं 10 लाख रुपया जुर्माना कहां से भरेंगे। वहीं, ड्राइवर ने कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बस यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह बस खाली किए जाने से यात्रियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलने की नौबत आई।
ये भी पढ़ें -Hit and Run Law: झारखंड में प्रदर्शन कर रहे चालकों पर लाठी चार्ज, शाम के बाद नहीं चली एक भी बस-ट्रक; यात्री परेशानकल्पना सोरेन CM बनेंगी या नहीं? HC का आदेश डालेगा अड़ंगा, बाबूलाल बोले- हेमंत की चाल लाएगी संवैधानिक संकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।