Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 से 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद, इन रेलगाड़ियों का बदला रूट
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए 11 जून से लेकर 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद करने का फैसला लिया है और वहीं चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने व छह ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा की है। विकासात्मक कार्यों के चलते टाटानगर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Train News दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए रेलवे ने 11 जून से लेकर 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।
जबकि चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और छह: ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा कर दी है।वहीं आद्रा मंडल में किए जाने वाले विकासात्मक कार्यों के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी।
ये ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद
11, 14, 16, 21, 23, 24 और 25 जून को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल ।23, 24, और 25 जून को ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस ।
23 जून को ट्रेन नंबर 08677/08678 बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुरा मेमू स्पेशल ।23 जून को ट्रेन नंबर 08646/08645 बांकुरा-मयनापुर-बांकुरा मेमू स्पेशल ।23 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ।
23 जून को ट्रेन नंबर 18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस ।12 और 23 जून को ट्रेन नंबर 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ।24 और 25 जून को ट्रेन नंबर12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस ।24 और 25 जून को ट्रेन नंबर 08684/08683 आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल ।24 और 25 जून को ट्रेन नंबर 08676 आद्रा-बिष्णुपुर मेमू स्पेशल ।
25 और 26 जून को ट्रेन नंबर 08675 विष्णुपुर-आद्रा मेमू स्पेशल ।ये ट्रेनें इन तिथियों में शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी23 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18024/18023 गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा तक होगा।24 जून को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया तक होगा।11 जून को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।