Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: झारखंड में चली इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन, इन 4 स्टेशनों पर ठहराव; इन्हें मिलेगी सुविधा

Jharkhand News झारखंड में चुनाव के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल यहां इलेक्शन मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। लेकिन खास लोगों के लिए ही इसकी सुविधा दी गई है। बता दें कि 13 मई को झारखंड में पहले चरण की चार सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इनमें लोहरदगा पलामू खूंटी सिंहभूम लोकसभा सीटें शामिल हैं।

By Rupesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
झारखंड में चली इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन (जागरण)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Election News Hindi: सिहभूम में 13 मई को लोकसभा चुनाव होना है। पहली बार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम एजे राठौड से वार्ता कर मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन चलवाया है।

ट्रेन नंबर 20817 चक्रधरपुर राउरकेला इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन से दोपहर दो बजे खुली। इससे पहले सैकड़ों मतदानकर्मियों को टाटा कॉलेज डिस्पैच सेन्टर चाईबासा से बस में बैठा कर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया।

इन स्टेशनों पर है ठहराव

इस दौरान मतदानकर्मियों ने अपने साथ इवीएम व वीवीपैट तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजों को लेकर स्टेशन पहुंच कर प्लेटफार्म नंबर एक में खड़ी चक्रधरपुर राउरकेला इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन में सवार हुए। इलेक्शन स्पेशल ट्रेन सोनुवा, गोइलकेरा, मनाहरपुर, जाराईकेला आदि क्षेत्रों के मतदानकर्मी सवार हुए थे।

ट्रेन के खुलने के बाद मतदानकर्मी अपने क्लस्टर व मतदान केंद्रों के नजदीक स्टेशन में उतरे । इस दौरान स्टेशन से लेकर ट्रेन में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। वहीं सिहभूम में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो सके इसके लिए दो इलेक्शन स्पेशल ट्रेनों से सैकड़ों की संख्या में सुरक्षा बल के जवान चक्रधरपुर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।