Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित सरडीहा महानदी कोलफील्ड से आ रही कोयले से लदी ए

By JagranEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 12:11 AM (IST)
Hero Image
कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित सरडीहा महानदी कोलफील्ड से आ रही कोयले से लदी एन बॉक्स डीएसटीपी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। डिब्बे से धुंआ निकलता देख मालगाड़ी के गार्ड ने स्टेशन मास्टर को सूचित किया। चक्रधरपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पहुंचते ही स्टेशन मास्टर ने कैरेज एंड वैगन शॉप के कर्मचारियों को बुलाकर वैगन नंबर ईसीआर 22100982833 को कटवाकर अलग करवाया। इसके डिब्बे को वॉ¨शग लाईन भिजवा दिया। यह घटना शनिवार की देर रात करीब 12:45 बजे की है। रविवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने को पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया गया। कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्गापुर स्टील थर्मल पांवर प्लांट के जा रही थी। आग इंजन से 28वें डिब्बे में मालगाड़ी के भीतर रखे गए कोयले के अंदरूनी भाग में लगी थी। जिस वजह से सिर्फ धुआं निकल रहा था। ट्रेन के गार्ड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी का एक डिब्बा काटने के बाद तड़के 03:20 बजे चक्रधरपुर से दुर्गापुर के लिए रवाना कर दिया गया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर