Move to Jagran APP

खूंखार नक्‍सलियों का खूनी खेल: जमीन में छिपाए थे 5 शक्तिशाली बम, वक्‍त रहते सुरक्षा बलों के लगे हाथ, नहीं तो..

चाईबासा में बीते 11 जनवरी से जारी नक्‍सल विरोधी अभियान के मद्देनजर नक्‍सली पूरी तरह से बौखला गए हैं और सुरक्षा बलों को निशाने पर लेते हुए लगातार इधर-उधर बम फिट किए जा रहे हैं। इसकी चपेट में अधिकतर मासूम ग्रामीण आ रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 30 May 2023 04:59 PM (IST)
Hero Image
चाईबासा में नक्‍सलियों के लगाए बमों को किया गया निष्‍क्रिय।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सली कोशिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है। जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका के जंगल व पहाड़ी रास्ते और गोइलकेरा थाना के छोटा कुई से मारादिरी जंगल जाने वाले रास्ते में 4 आइईडी और एक प्रेशर बम को फिट किया गया था।

सभी बमों को सुरक्षित तरीके से किया गया निष्क्रिय

इन्‍हें सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से लगाया गया था, जिसे पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने बरामद कर लिया है। आइईडी 20 किलो, 12 किलो, छह किलो और पांच-पांच किलो के थे, जबकि प्रेशर बम 5 किलो का था। सभी बमों को मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है।

इलाके में घूम रहे हैं कई खूंखार नक्‍सली

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि के अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील रहने की सूचना मिली है।

11 जनवरी से चलाया जा रहा है नक्‍सल विरोधी अभियान

इस सूचना के आलोक में 11 जनवरी 2023 से ही पूरे क्षेत्र में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ की 60 बटालियन, 174 बटालियन , 197 बटालियन, 157 बटालियन, 193 बटालियन 07 बटालियन व 26 बटालियन का एक संयुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

27 मई को सुरक्षा टीम के हाथ लगा बम

इस क्रम में 27 मई से एक अभियान टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के दौरान चार आइईडी व एक प्रेशर बम को बरामद कर मौके पर ही विनिष्ट किया गया है। नक्सलियों की टोह में पुलिस जंगल में अभी भी सर्च आपरेशन चला रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।