Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: मनोहरपुर विधानसभा में उलटफेर, दिग्गज नेता ने नामांकन लिया वापस; BJP को मिली राहत

भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने मनोहरपुर से अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन और राज्य के हित में यह निर्णय लिया गया। अब वह आजसू प्रत्याशी डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई की जीत के लिए काम करेंगे जिन्हें वे अपना भतीजा बताते हैं। यह निर्णय असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ बातचीत के बाद आया।

By Purshottam Pradhan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राहत (जागरण)
संवाद सूत्र, सोनुवा (झारखंड)। Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने मनोहरपुर से नामांकन वापस ले लिया और उन्होंने आजसू प्रत्याशी डॉ० दिनेश चंद्र बोयपाई को अपना भतीजा कहते हुए उनकी जीत के लिये काम करने की बात कहा है। एनडीए गठबंधन के तहत मनोहरपुर विधानसभा सीट आजसू के खाते में जाने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था।

बुधवार को असम के सीएम और भाजपा के झारखण्ड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को चाईबासा दौरे के क्रम में उनसे बात किया, जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि पार्टी संगठन और राज्य के हित में पार्टी नेताओं के साथ बात होने के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि आजसू प्रत्याशी डॉ० दिनेश चंद्र बोयपाई को अपना भतीजा हैं और उनकी जीत के लिये काम करेंगे।

पांच विधानसभा सीटों पर चुनावी संग्राम में 93 उम्मीदवार

रांची में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांके, रांची, हटिया, मांडर और तमाड़ क्षेत्रों में नाम वापसी की अंतिम तिथि बीतने के बाद उम्मीदवारों की संख्या का ऐलान हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी दी कि तमाड़ (58) से 18, रांची (63) से 18, हटिया (64) से 27, कांके (65) से 13 और मांडर (66) से 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यानी पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 93 प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं, वहां प्रति मतदान केंद्र दो बैलट यूनिट्स लगाई जाएंगी। तमाड़ में दो, रांची दो, हटिया दो, कांके एक और मांडर में दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। नाम वापसी में तमाड से एक, रांची विधानसभा सीट से मुनचुन राय सहित चार आवेदनकर्ताओं ने नाम वापस ले लिया।

हटिया से एक और कांके से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। चुनाव के दौरान ईवीएम/ वीवीपैट मशीनों, मतदान कर्मियों को दिए जाने वाली सामग्री, वाहन एवं अन्य जरूरी उपकरणों का डिस्पैच बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम और मोरहाबादी मैदान से किया जाएगा। सभी मतदान दलों को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव दिवस से एक दिन पहले ही अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचें, ताकि समय पर सभी तैयारियां पूरी की जा सके।

मतदान प्रक्रिया के बाद कुल 2080 मतदान केंद्रों की पोल्ड ईवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा स्थित बज्र गृह में सुरक्षित रखी जाएंगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा कारणों से 27 मतदान केंद्रों की ईवीएम को अगले दिन पूर्वाह्न तक बज्र गृह में रखा जाएगा। सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्याशियों और उनके चुनाव चिन्हों की जानकारी भी सार्वजनिक करेंगे।

Kanke Vidhan Sabha Seat: कांके सीट पर उलटफेर, इस दिग्गज प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, BJP की टेंशन हुई कम

Jharkhand Election 2024: रांची, हटिया समेत 5 सीटों के फाइनल उम्मीदवार, जिन्हें चुनाव आयोग से मिल गई हरी झंडी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।