Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand Train News: रेलवे देगी यात्रियों को राहत! इन एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अनारक्षित कोच बढ़ाने का फैसला किया है और इसके अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आने वाले अक्टूबर नवंबर और दिसंबर माह से 4 अतिरिक्त जनरल कोच बढ़ा दिए जाएंगे। इस कारण यात्रियों को आने-जानें में काफी सुविधा होगी।

By Rupesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 12 Jul 2024 10:27 PM (IST)
Hero Image
रेलवे बढ़ाएगी 22 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में जनरल कोच (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। General Coaches Will Be Add In Express Train रेलवे प्रशासन ने जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई है।

इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा

इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही जनरल कोचों में बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी कम होगा।

लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्री सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। ज्ञात होकि इन ट्रेनों में पहले दो ही जनरल कोच लगे होते थे। वहीं रेलवे ने इन ट्रेनों में स्लीपर कोच और इकोनॉमी थर्ड एसी कोच की संख्या भी बढ़ाने की घोषणा किया है।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त जनरल कोच

01 अक्टूबर से हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

03 अक्टूबर से जगदलपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

15 नवंबर से हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

17 नवंबर से सीएसएमटी मुंबई से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी मुंबई हावड़ा मेल में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

22 नवंबर से हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा सीएसएमटी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

24 नवंबर से सीएसएमटी मुंबई से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12869 सीएसएमटी हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

15 दिसंबर से हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

18 दिसंबर से अहमदाबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

18 दिसंबर से हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

20 दिसंबर से सीएसएमटी स्टेशन से रवाना हाेने वाली ट्रेन नंबर 12859 सीएसएमटी हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

20 दिसंबर से टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

23 दिसंबर से बेंगलूरु से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12890 बेंगलूरु टाटानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

25 दिसंबर से टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

27 दिसंबर से अमृतसर खुलने वाली ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

20 दिसंबर से सतरागाछी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18009 सांतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

22 दिसंबर से अजमेर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18010 अजमेर सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

21 दिसंबर से शालीमार स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22830 शालिमार भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

24 दिसंबर से भुज स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22830 भुज शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

26 दिसंबर से टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111टाटानगर यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

29 दिसंबर से यशवंतपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18112 यशवंतपुर टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

28 दिसंबर से टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

30 दिसंबर से एर्नाकुलम से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगा कर चलाया जाएगा।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand News: रेलवे का PRS सिस्टम हुआ ठप, यात्रियों को नहीं मिलीं रिजर्वेशन टिकट; अब उठ रहे ये सवाल

रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन में गर्भवती महिला ने नवजात को दिया जन्म, प्रसव के बाद जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा स्टेशन