Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train Cancel: यात्री ध्यान दें! 10 से 27 सितंबर तक 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट; देखें लिस्ट

Train News In Hindi पटना और बिलासपुर समेत अन्य रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। 10 से 27 सितंबर तक 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द हो गई हैं। वहीं कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी शामिल है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 31 Aug 2024 05:35 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 10 से 27 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में रद्द करने की घोषणा कर दी है।

वहीं रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और एक मेमू स्पेशल ट्रेन को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। बड़े पैमाने में ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों कुछ माह पहले से रिजर्वेशन करा रखे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

  • ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 27 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10 , 13 , 17 और 20 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 10 , 14 , 17 और 21 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 20827जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 और 21 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 और 23 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 13 और 20 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 और 22 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस 13 और 20 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12869 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 15 और 22 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर मुंबई तक चलेगी।
  • 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए हावड़ा तक चलेगी।
  • 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होते हुए पुणे तक चलेगी।
  • 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए हावड़ा तक चलेगी।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी

11 से 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल का परिचालन बिलासपुर स्टेशन तक होगा।

यह भी पढ़ें- 

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब निरस्त नहीं होंगी वंदे भारत सहित 74 ट्रेनें; देखें List

 दिल्ली-सुपरफास्ट व अमृतसर स्पेशल सहित 22 ट्रेनें बहाल, निर्माण कार्यों के कारण रद थी रेलगाड़ियां