Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज से 3 सितंबर तक आद्रा रेल मंडल में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें लिस्‍ट में कौन-कौन सी गाड़ियां हैं शामिल

Jharkhand News दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 28 अगस्त से 3 सितंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लाॅक लेकर रेल विकास के कार्य को अंजाम देगी। इस कारण से रेलवे ने 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि 6 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा। साप्ताहिक रोलिंग ब्लाॅक के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित होगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 28 Aug 2023 01:46 PM (IST)
Hero Image
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे सेवा प्रभावित।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand News: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 28 अगस्त से 3 सितंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लाॅक लेकर रेल विकास के कार्य को अंजाम देगी। इस कारण से रेलवे ने 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि 6 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा।

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित

वहीं एक ट्रेन को रिशेड्यूल कर चलाने तथा ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 28,30, 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गोंद बिहार, मुरी होकर चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक रोलिंग ब्लाॅक के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित होगी।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

  • 28, 29, अगस्त और 2 व 3 सितंबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।
  • 29,31 अगस्त और 3 सितंबर को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में शाॅर्ट-टर्मिनेट व शाॅर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी

  • 29, 31 अगस्त और 2 सितंबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल व आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • 29,31 अगस्त और 3 सितंबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन आद्रा व हटिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
  • 29,31 अगस्त और 3 सितंबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमु स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • 2 सितंबर को ट्रेन नंबर 18023 / 18024 खड़गपुर गोमो खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन बिष्णुपुर स्टेशन तक होगा।
  • 30,31 अगस्त और 1 सितंबर को ट्रेन नंबर 08680 / 08679 आद्रा मिदनापुर आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन बिष्णुपुर स्टेशन तक होगा।
  • 29, 31 अगस्त और 2 सितंबर को ट्रेन नंबर 08671 / 08672 आद्रा भागा आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन भोजुडीह स्टेशन तक होगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रिशिडि्यूल होकर चलेगी

28, 30, 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे लेट से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें