गढ़वा 34 रनों पर ढेर, पश्चिम सिंहभूम ने 204 रनों से जीता मैच
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 21-22 के तहत बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में पश्चिम सिंहभूम़ की टीम ने एक एकतरफा मुकाबला में गढ़वा की टीम को 204 रनों से पराजित किया।
जागरण संवाददाता, चाईबासा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 21-22 के तहत बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में पश्चिम सिंहभूम़ की टीम ने एक एकतरफा मुकाबला में गढ़वा की टीम को 204 रनों से पराजित किया। इस तरह पश्चिम सिंहभूम की टीम ने अपने खेले गए तीनों मैच जीतकर सुपर डिवीजन में अपना स्थान सुनिश्चित किया। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए सोमवार के मैच में टास पश्चिम सिंहभूम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पश्चिम सिंहभूम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट खोकर 238 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साकेत कुमार सिंह ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में जैनुल हक ने 38 रन, कृपा सिद्धु ने 25 रन, अर्चित अगस्तीन कुजुर ने 23 रन एवं नितेश पासवान ने 23 रनों का योगदान दिया। गढ़वा की ओर गेंदबाजी करते हुए मानस तिवारी ने 36/4 विकेट लिए जबकि अर्पित गिरी एवं नितेश गुप्ता को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए 239 रनों का पीछा करने उतरी गढ़वा की टीम ने 22.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 34 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 204 रन दूर रह गई। गढ़वा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल कुमार ने 8 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम की ओर से फैजान अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7/5 विकेट लिए जबकि रितिक सेठ ने 10/4 विकेट एवं अर्चित अगस्तीन कुजुर ने 7/1 विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के लिए पश्चिम सिंहभूम के फैजान अंसारी को मैन आफ द् मैच दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार जेएससीए के लाइफ मेंबर सह पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रदान किया।