Astha Train: हो जाइए तैयार, इस दिन खुलेगी झारखंड से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन; इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी
Astha Special Train अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की दर्शन के लिए जाने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होते हुए तीन आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी को खड़गपुर से अयोध्या भाया टाटानगर होकर चलेगी। दूसरी ट्रेन 2 मार्च को टाटानगर हाेते हुए खड़गपुर से अयोध्या जाएगी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Astha Special Train अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की दर्शन के लिए जाने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होते हुए तीन आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी को खड़गपुर से अयोध्या भाया टाटानगर होकर चलेगी।
दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को टाटानगर हाेते हुए खड़गपुर से अयोध्या के बीच चलेगी, जबकि तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 3 मार्च को मेचेदा से अयोध्या के बीच टाटानगर होते हुए जाएगी। इसकी अधिसूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ट्रॉसपोटेशन मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने जारी कर दिया है।
खड़गपुर-अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन नंबर 08026 खड़गपुर अयोध्या भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 फरवरी और 2 मार्च को करेगी। वहीं वापसी में अयोध्या खड़गपुर भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी और 4 मार्च को होगा। ट्रेन नंबर 08026 खड़गपुर अयोध्या भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी और 2 मार्च की शाम 07:30 बजे खड़गपुर स्टेशन से खुलेगी और टाटानगर रात 09:45 बजे पहुंचेगी और अयोध्या दूसरे दिन दोपहर 03:30 बजे पहुंचेगी।वहीं, वापसी में अयोध्या खड़गपुर भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन अयाध्या स्टेशन से 27 फरवरी और 4 मार्च की रात 08 बजे रवाना होगी और टाटानगर दूसरे दिन दोपहर 12:20 बजे और खड़गपुर स्टेशन दोपहर 03 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 स्लीपर कोच लगे होंगे और यह ट्रेन 893 किलोमीटर की दुरी 20 घंटे में पुरी करेगी।
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
खड़गपुर, टाटानगर, पुरूलिया, भोजुडीह, गोमो, कोडरमा, मानपुर, गया, अनुग्रह नारायण रोड,देहरी ओन सोन, सासाराम, पंडित दिन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, अयोध्या।मेचेदा अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन
रेलवे 3 मार्च को ट्रेन नंबर 08027 मेचेदा अयोध्या भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। वहीं, वापसी में अयोध्या मेचेदा भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 मार्च को होगा। ट्रेन नंबर 08027 मेचेदा अयोध्या भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन 3 मार्च को मेचेदा स्टेशन से रात 07:40 बजे रवाना होगी और टाटानगर रात 12:45 बजे पहुंचेगी।
अयोध्या दूसरे दिन शाम 05:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या मेचेदा भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन 5 मार्च की रात 08:35 बजे खुलेगी और टाटानगर दूसरे दिन दोपहर 12:20 बजे और मेचेदा शाम 06 बजे पहुंचेगी।ये भी पढ़ें: यहां इन बच्चों को मिल रहे खूब सारे पैसे, सूचना मिलते ही दफ्तर के बाहर लग गई भीड़; पहुंचे तो...
ये भी पढ़ें: कौन होंगे VHP के नए अध्यक्ष और महामंत्री, यहां तय होंगे नाम; 25 फरवरी से शुरू हो रही है बैठक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।