Move to Jagran APP

देश का संविधान सभी नागरिकों के लिए एक समान : गीता

चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल के मौजूदगी तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीषा कुजूर सहित अन्य के उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और लायंस क्लब-चाईबासा व लायंस क्लब लावण्या के सामंजस्य में दिव्यांग जनों के बीच दिव्यांग व विशेष यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 17 Feb 2022 07:55 PM (IST)
Hero Image
देश का संविधान सभी नागरिकों के लिए एक समान : गीता

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल के मौजूदगी तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीषा कुजूर सहित अन्य के उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और लायंस क्लब-चाईबासा व लायंस क्लब लावण्या के सामंजस्य में दिव्यांग जनों के बीच दिव्यांग व विशेष यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 36 जनों को श्रवण यंत्र, 9 जन को वैशाखी एवं 25 जनों को कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) उपलब्ध करवाया गया।

------------------------

दिव्यांगों को जीवन में प्रेरित करने को सभी वर्ग आगे आएं : गीता कोड़ा

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस सभागार में उपस्थित दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग व विशेष यंत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है जो सभी को सरल जीवन यापन करने में मददगार होगा। दिव्यांग जनों को जीवन में प्रेरित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा तभी हम बेहतर झारखंड एवं बेहतर भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए आम लोगों में दो ही राय होती है, पहला सहानुभूति एवं दूसरा धृणा। हम सभी को सकारात्मक सोच अपनाना होगा क्योंकि देश का संविधान सभी नागरिकों को एक समान अधिकार देता है और इसके तहत दिव्यांगजन भी शामिल हैं।

------------------------

दूरदराज में चिकित्सा वैन भेजकर करेंगे लोगों को लाभान्वित : उपायुक्त

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सभी के सामंजस्य पर जिला अंतर्गत दिव्यांग जनों को विशेष यंत्र उपलब्ध करवाने की योजना काफी बेहतर पहल है और इसके सफलीकरण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दिव्यांग जनों का ज्यादा से ज्यादा निबंधन हेतु विधिवत विज्ञापन निकाला गया जिसके परिणाम स्वरूप इच्छुक व्यक्ति सामने आए और कार्यक्रम तहत जिले भर में लगभग 200 से अधिक व्यक्तियों के द्वारा निबंधन करवाया गया और सभी को उनके प्रखंड से वाहन के द्वारा इस कार्यक्रम में लाया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां हाट बाजार संचालित होता है, वहां चिकित्सा वैन भेज कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।