रेलवे स्टेशन के बाहर लगी हाईमास्क पड़ी है बंद
पश्चिम सिंहभूम जिले का चाईबासा शहर जिसे कमिश्नरी का दर्जा प्राप्त है लेकिन सुविधाओं के नाम पर नगण्य है। चाईबासा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने लगा हाईमास्क पिछले लंबे समय से पूरी तरह से बंद पड़ी है।
जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले का चाईबासा शहर जिसे कमिश्नरी का दर्जा प्राप्त है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर नगण्य है। चाईबासा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने लगा हाईमास्क पिछले लंबे समय से पूरी तरह से बंद पड़ी है। जब टाटा-बड़बिल पैसेंजर ट्रेन शाम सात बजे के लगभग पहुंचती है तो चाईबासा रेलवे स्टेशन के बाहर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। यहां तक कि एक-दूसरे यात्रियों को भी पहचानने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जब किसी ट्रेन से उतरी सवारी को लेने आना पड़ता है तब उस व्यक्ति को और परेशानी होती है। क्योंकि हाई मास्क जलने पर पूरे परिसर में उजाला बना रहता है, लेकिन पिछले लंबे समय से हाई मास्क पूरी तरह से बंद है। चाईबासा रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में हाई मास्क नहीं जलने से चोर-उचक्कों की चांदी कट रही है। क्योंकि यह लोग अंधेरे का पूरा फायदा उठा रहे हैं और पकड़ में भी नहीं आते हैं। रेलवे की ओर से हाई मास्क बंद होने की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि जब से कोरोना आया है, तभी से हाई मास्क लाइट बंद करने का आदेश वरीय अधिकारियों का आया था, तभी से बंद पड़ा है। साथ ही स्टेशन परिसर में भी हाईमास्क लाइट को बंद किया गया है। रात में ट्रेन से उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
------------------------