हिदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भव्य प्रभातफेरी
हिंदू नववर्ष आयोजन समिति चाईबासा की ओर से हिंदू नववर्ष आयोजन के लिए बुधवार को बैठक हुई।
संस, चाईबासा : हिंदू नववर्ष आयोजन समिति चाईबासा की ओर से हिंदू नववर्ष आयोजन के लिए बुधवार को बैठक हुई। इसमें शहर के प्रतिष्ठानों में एवं मंदिरों में नव वर्ष शुभकामना बैनर लगाने का निर्णय लिया गया। जिसका शुभारंभ बाबा मंदिर में नव वर्ष शुभकामना बैनर लगाकर किया गया। छह अप्रैल को हिदू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा सुबह में शहर में विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाला जाएगा। प्रभातफेरी में बच्चों को चॉकलेट-जल एवं शर्बत वितरण किया जाएगा। साथ ही प्रभातफेरी में शामिल छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी। तत्पश्चात शहर के विभिन्न स्मारक एवं महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया जाएगा। साथ ही नव वर्ष संध्या समय में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में शाम छह बजे भारत माता की भव्य आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी शहरवासी सादर आमंत्रित हैं। बैठक में जितेंद्र मदेशिया, प्रताप कटियार, राम अवतार राम रवि, रामेश्वर विश्वकर्मा, दिलीप साव, कौशिक सरकार, पिटू प्रसाद, समीर पॉल, ज्ञान राय, विजयराम तुरी समेत अन्य उपस्थित थे।