Move to Jagran APP

LPG कन्ज्यूमर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट! साल के अंत तक करा लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तर्ज पर रसोई गैस उपभोक्ताओं का भी आधार वेरिफिकेशन यानी ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसके अभाव में गैस कनेक्शन अवैध घोषित किया जा सकता है। इसे लेकर गैस एजेंसी में भारत सरकार के तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो इस महीने के अंत तक चलेगी।

By Parmanand Gope Edited By: Shashank ShekharPublished: Wed, 27 Dec 2023 08:01 PM (IST)Updated: Wed, 27 Dec 2023 08:01 PM (IST)
LPG कन्ज्यूमर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट! साल के अंत तक करा लें ये काम

संवाद सूत्र, नोवामुंडी। बैंक और इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया की तर्ज पर अब रसोई गैस उपभोक्ताओं का भी आधार प्रमाणीकरण यानी ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, इसके अभाव में उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन अवैध भी घोषित किया जा सकता है।

इसी को लेकर बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम के बड़ाजामदा मुख्य सड़क किनारे स्थित रेखा गैस एजेंसी गोदाम गृह में भारत सरकार के तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि इस महीने के अंत यानि 31 दिसंबर तक चलेगी। गैस कनेक्शन कटने के भय से सुबह से शाम तक भूखे प्यासे महिला लाभुकों की कतार लग रही है।

डुप्लीकेशन से बचने के लिए KYC जरूरी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नि:शुल्क कनेक्शन के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। डुप्लीकेशन से बचने के लिए केवाईसी जरूरी है। बड़ाजामदा रेखा गैस एजेंसी प्रतिनिधि से पूछताछ करने पर बताया कि साल 2022 के बाद जारी सभी गैस कनेक्शन का आधार प्रमाणीकरण किया जाना है। इससे पहले हजारों की तादाद में गैस उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं है।

ये भी पढ़ें: Abua Awas Yojana का कब होगा वेरिफिकेशन? आ गया बड़ा अपडेट! यहां एक क्लिक में मिल जाएगी सारी जानकारी

शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके तक रसोई गैस कनेक्शन की यही स्थिति है। ऐसे में संभव है कि किसी दूसरे के नाम का गैस कनेक्शन कोई और इस्तेमाल कर रहा हैं तो आधार प्रमाणीकरण से स्थिति में सुधार हो जाएगा। इस संबंध में यह भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि समय पर आधार प्रमाणीकरण नहीं करवाए जाने पर आगामी समय में गैस कनेक्शन को अवैध घोषित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: झारखंड से साउथ इंडिया जाने वाली 6 ट्रेनों के बदले रूट, 3 जनवरी से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ियां; देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने लातेहार को दिया 130 करोड़ का उपहार, बोले- बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.