Trains Cancelled: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का असर, साउथ से झारखंड-बिहार आने वाली 21 ट्रेनें कैंसिल; यहां देखें लिस्ट
साइक्लोन मिचौंग को लेकर दक्षिण भारत के राज्य हाई अलर्ट पर है। तूफान के आंध्र प्रदेश तट से टकराने की संभावना को देख दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख 18 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तारीखों में रद्द कर दिया है। 2 से 7 दिसंबर तक ट्रेनों को कैंसिल्ड किया है।
By Rupesh KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 02 Dec 2023 10:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रवाती तुफान 'मिचौंग' के आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 02 दिसंबर को रद्द कर दिया है, जबकि ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने चक्रवाती तुफान मिचौंग के मद्देनजर यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 से 07 दिसंबर तक 18 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 02 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा-एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल मेल का परिचालन रेलवे ने रद्द कर दिया है।02 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 02 दिसंबर को हटिया से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18637 हटिया- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि रद्द ट्रेने पांच दिसंबर को अपने गंतव्य स्टेशन को पहुंचती है।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 02-07 दिसंबर तक 18 ट्रेनों का परिचालन किया रद्द1. 03 दिसंबर को ट्रेन नंबर 03251 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु विशेष किराया सुपरफास्ट स्पेशल।
2. 05 दिसंबर को ट्रेन नंबर 03252 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर विशेष किराया सुपरफास्ट स्पेशल।3. 02 दिसंबर को ट्रेन नंबर 03357 बरौनी-कोयम्बटूर विशेष भाड़ा स्पेशल।
4. 06 दिसंबर को ट्रेन नंबर 03358 कोयम्बटूर-बरौनी विशेष भाड़ा स्पेशल।5. 04 दिसंबर काे ट्रेन नंबर 06509 के.एस.आर. बेंगलुरु-दानापुर क्लोन विशेष।6. 06 दिसंबर को ट्रेन नंबर 06510 दानापुर-के.एस.आर. बेंगलुरु क्लोन विशेष।7. 03,04,05 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12295 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु दानापुर संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।8. 05,06,07 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12296 दानापुर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
9. 03 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12389 गया-एम.जी.आर. चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।10. 05 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12390 एम.जी.आर. चेन्नई सेंट्रल-गया साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।11. 03 व 04 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-आलप्पुजा एक्सप्रेस।12. 06 व 07 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13352 आलप्पुजा-धनबाद एक्सप्रेस।13. 04 दिसंबर को ट्रेन नंबर 15228 मुजफ़्फरपुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस ।
14. 07 दिसंबर को ट्रेन नंबर 15227 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-मुजफ़्फरपुर एक्सप्रेस।15. 04 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22643 एर्नाकुलम-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)।16. 07 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22644 पटना-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)।17. 02 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22669 एर्नाकुलम-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (नागपुर होकर)।18. 05 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22670 पटना-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (नागपुर होकर)।
ये भी पढ़ें: Sports News: नेशलन सब जूनियर ताइक्वांडो में झारखंड की बेटियों का धमाल, एक ने गोल्ड तो दूसरे ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: रामगढ़ में ट्रक ने युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत; उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, पुलिस पर बरसाए पत्थर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।