खूंटपानी में पूजा-पाठ को लेकर Murder, छोटे भाई ने बड़े भाई पर टांगी से किए तीन प्रहार, मौत
खूंटपानी में पूजा-पाठ के आयोजन के दौरान बैठने को लेकर दोनों भाईयों के बीच में कहासुनी हुई थी। यही कहासुनी बढ़ी तो छोटा भाई गुस्से में टांगी उठा लाया और बड़े भाई पर हमला बोल दिया। इससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
By Triveni Sahay AwasthiEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 08 Dec 2022 11:18 PM (IST)
चाईबासा, जागरण संवादादाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी में पूजा-पाठ को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना बुधवार देर रात खूंटपानी प्रखंड के उलीराजाबासा गांव में घटी है।
पांड्राशाली ओपी पुलिस ने हत्यारोपी सुखलाल बानरा (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गई है। पांड्राशाली ओपी प्रभारी राउतु उरांव ने बताया कि बुधवार को उलीराजाबासा गांव स्थित मृतक प्रधान बानरा (48 वर्ष) के घर पर पूजा-पाठ का आयोजन होना था।
इस दौरान पूजा में बैठने को लेकर मृतक और उसके छोटे भाई सुखलाल बानरा के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक नौबत जा पहुंची। इतने में छोटे भाई ने लकड़ी काटने वाली टांगी से बड़े भाई प्रधान बानरा के सिर पर तीन बार वार कर दिए।
टांगी के वार से प्रधान बानरा की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने रात में ही पांड्राशाली पुलिस को जानकारी नहीं दी। गुरुवार की सुबह ग्रामीण मुंडा ने घटना की सूचना दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही उलीराजाबासा गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मृतक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। राउतु उरांव ने बताया कि मृतक चार भाई थे। इनमें से तीन बड़े भाईयों की शादी नहीं हुई थी। सबसे छोटे भाई की शादी हुई है। सभी गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।